आवारा कुत्तों का आतंक दिल्ली-एनसीआर तक ही सीमित नहीं है. तेलंगाना से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें करीब एक दर्जन कुत्ते 7 साल की बच्ची को घेरकर हमला करते नजर आ रहे हैं. वीडियो इतना खौफनाक है कि देखकर रोंगटे खड़े हो जाएं.
तेलंगाना के हनुमाकोंडा में आवारा कुत्तों के हमले से 7 साल की बच्ची श्रीजा गंभीर रूप से घायल हो गई. यह घटना हनुमाकोंडा के न्यू श्यामपेट इलाके में हुई, जिसका सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि छोटी सी बच्ची सड़क पर अकेले जा रही थी. तीन कुत्ते वहां चुपचाप बैठे थे, जैसे ही बच्ची उनके पास पहुंची, अचानक आवारा कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया. करीब एक दर्जन कुत्ते बच्ची को घेरकर नोंचने लगते हैं. इससे बच्ची जमीन पर गिर जाती है और गंभीर रूप से घायल हो जाती है.
एक शख्स ने कुत्तों को बच्ची पर झपटते देखा तो वह तुरंत दौड़ते हुए बचाने आया और कुत्तों को भगाया. अगर समय रहते वह बच्ची को नहीं बचाता तो बड़ी त्रासदी हो सकती थी. उसकी तत्परता से बच्ची की जान बच पाई. घायल बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
इस घटना से इलाके के लोगों में आवारा कुत्तों को लेकर भारी गुस्सा और चिंता है. स्थानीय लोगों ने आवारा कुत्तों को कंट्रोल करने में नगरपालिका अधिकारियों की लापरवाही पर रोष व्यक्त किया है. उनका कहना है कि प्रशासन की अनदेखी के कारण मासूम बच्चों की जान खतरे में पड़ रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं