DC vs RCB: आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) आईपीएल में एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. डिविलियर्स आईपीएल के इतिहास में 5000 रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं, दूसरे विदेशी बल्लेबाज बने जिनके नाम आईपीएल में 5000 से ज्यादा रन दर्ज हैं. एबी से पहले डेविड वॉर्नर ने आईपीएल में 5000 से ज्यादा रन बनाए हैं. इस समय विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली के नाम अबतक आईपीएल में 6041 रन दर्ज है. कोहली आईपीएल में 6000 रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. डिविलियर्स ने 3288 गेंद खेलकर आईपीएल में 5000 रन पूरे किए हैं. गेंद खेलने के हिसाब से एबी आईपीएल में सबसे तेज 5000 रन पूरा करने में सफल रहे हैं.
डेविड वॉर्नर ने आईपीएल करियर में 5000 रन 3555 गेंद का सामना करने के बाद पूरे किए थे. सुरेश रैना ने 3615 गेंदों को खेलकर 5000 रनों के कारनामें को छूने में सफल रहे थे. रोहित शर्मा ने 3817 गेंद खेलकर आईपीेएल में 5000 रन पूरे किए थे.
Deliveries faced to reach 5000 IPL runs:-
— ComeOn Cricket (@ComeOnCricket) April 27, 2021
3288: de Villiers
3555: Warner
3615: Raina
3817: Rohit
3824: Kohli
3956: Dhawan#RCBvDC #ABdeVilliers
केविन पीटरसन ने ICC से कहा- 100 मीटर लंबा छक्का मारने पर मिले 12 रन, लोगों ने किया ट्रोल
विराट कोहली ने आईपीएल में 5000 रन 3824 गेंद खेलकर पूरे करने का कमाल किया था. दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन ने आईपीएल में 5000 रन 3956 गेंद खेलकर पूरा करने में सफल रहे थे. एबी डिविलियर्स आईपीएल के इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने 5000 रन 150 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट के साथ बनाए हैं.
इसके अलावा पारियों के हिसाब से एबी ने आईपीएल में 5000 रन 161 पारी खेलकर पूरे किए. इस मामले में सबसे तेज 5000 आईपीएल रन डेविड वॉर्नर ने पूरे किए हैं. वॉर्नर ने 135 पारियों में 5000 रन पूरे किए थे. विराट कोहली ने 157 पारी में 5000 आईपीएल रन पूरा करने का कमाल कर दिखाया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं