विज्ञापन
This Article is From May 17, 2022

हम भी हैं जोश में: पंजाब के खिलाफ जीत मिलते ही ड्रेसिंग में दहाड़ने लगे कोच रिकी पोंटिंग, देखें Video

बीते कल पंजाब के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले में मिली जीत के बाद डीसी के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग काफी खुश नजर आए. इस दौरान...

हम भी हैं जोश में: पंजाब के खिलाफ जीत मिलते ही ड्रेसिंग में दहाड़ने लगे कोच रिकी पोंटिंग, देखें Video
दिल्ली के खेमे में खुशी का माहौल
मुंबई:

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का एक बेहद ही रोमांचक मुकाबला बीते कल दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम (DY Patil Sports Stadium) में खेला गया. दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण था, लेकिन यहां डीसी की टीम को सफलता हाथ लगी. जीत का असर टीम के खिलाड़ियों के साथ-साथ सपोर्टिंग स्टाफ पर भी दिखा. पंजाब के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद डीसी के खिलाड़ी जहां मैदान में जोश में नजर आए, वहीं ड्रेसिंग रूम में बैठे कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) भी इस जीत के बाद बेहद खुश नजर आए. दिल्ली की टीम ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में पोंटिंग टीम की जीत के बाद जोश में प्रफुल्लित नजर आ रहे हैं. 

दिल्ली ने इस वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, 'दिल्ली कैपिटल्स की 17 रनों से जीत और टैली में दो महत्वपूर्ण अंक हासिल किए. बता दें बीते कल पंजाब के खिलाफ मिली इस शानदार जीत के बाद दिल्ली की टीम पॉइंट्स टेबल में रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर को पीछे छोड़ते हुए चौथे स्थान पर पहुंच गई है. टीम अगर अपने अगले मुकाबले में मुंबई के खिलाफ भी जीत हासिल करने में कामयाब होती है तो उसका प्लेऑफ में खेलना लगभग कन्फर्म नजर आ रहा है. 

वॉर्नर की किस्मत ने पहले ही तय कर लिया था उनका 'गोल्डन डक' पर आउट होना, वजह जान उड़ जाएंगे होश

बता दें बीते कल पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने डीवाई पाटिल स्टेडियम में टॉस जीतकर दिल्ली को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था. विपक्षी टीम द्वारा मिले इस न्योते को स्वीकार करते हुए दिल्ली की टीम निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए मिशेल मार्श ने मध्यक्रम में उपयोगी पारी खेलते हुए 48 गेंद में सर्वाधिक 63 रनों का योगदान दिया. 

दिल्ली द्वारा मिले 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम निर्धारित ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 142 रन ही बना सकी. टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने निचले क्रम में 34 गेंद में 44 रनों की जुझारू अर्धशतकीय पारी खेली. हालांकि वह भी टीम को जीत दिलाने में नाकायाब रहे. डीसी के ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर इस मुकाबले में आलराउंड प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुने गए.

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com