विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2014

ब्रिसबेन टेस्ट : रोजर्स, स्मिथ के अर्धशतक से ऑस्ट्रेलिया संतोषजनक स्थिति में

ब्रिसबेन टेस्ट : रोजर्स, स्मिथ के अर्धशतक से ऑस्ट्रेलिया संतोषजनक स्थिति में
ब्रिस्बेन:

सलामी बल्लेबाज क्रिस रोजर्स (55) और कप्तान स्टीवन स्मिथ (नाबाद 65) की उम्दा पारियों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने गाबा क्रिकेट मैदान पर भारत के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 221 रन बना लिए। खराब रोशनी के कारण दिन का खेल नौ ओवर शेष रहते समाप्त कर दिया गया।

भारत ने अपनी पहली पारी में 408 रन बनाए थे। इस लिहाज से मेजबान टीम पहली पारी की तुलना में 187 रनों से पिछड़ रही है। ऑस्ट्रेलियाई पारी के 52वें ओवर की समाप्ति के साथ ही पहले तो खराब रोशनी के कारण खेल रोका गया, लेकिन बाद में अम्पायरों ने खेल समाप्त कर दिया।

अपने करियर का 10वां अर्धशतक लगाने वाले कप्तान स्मिथ ने 88 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के लगाए हैं, जबकि मिशेल मार्श सात रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। मिशेल मैच के पहले दिन गेंदबाजी करते हुए चोटिल हुए थे, लेकिन एक दिन के आराम के बाद वह बल्लेबाजी के लिए मैदान में लौटे। मार्श और स्मिथ ने पांचवें विकेट के लिए 13 रन जोड़े हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने अब तक रोजर्स, डेविड वार्नर (29), शेन वॉटसन (25) और शॉन मार्श (32) के विकेट गंवाए हैं। शॉन मार्श का विकेट 208 रनों के कुल योग पर गिरा था। मार्श ने 70 गेंदों का सामना किया और पांच चौके लगाए। मार्श और कप्तान के बीच चौथे विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी हुई।

उससे पहले, रोजर्स का विकेट गिरा था। उमेश यादव ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के 25वें ओवर की पांचवीं गेंद पर क्रिस रोजर्स को विकेट के पीछे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच कराया। इसी के साथ चायकाल की घोषणा हुई थी। रोजर्स ने 79 गेंदों पर 10 चौके लगाए। रोजर्स ने डेविड वार्नर के साथ पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े और फिर वॉटसन के साथ दूसरे विकेट के लिए 51 रनों की अहम साझेदारी की।

कप्तान स्मिथ और रोजर्स के बीच तीसरे विकेट के लिए 23 रनों की साझेदारी हुई। भारत के लिए उमेश यादव ने तीन सफलता हासिल की है जबकि रविचंद्रन अश्विन को भी एक विकेट मिला है। अश्विन ने वॉटसन को शिखर धवन के हाथों कैच कराया। वॉटसन 29 गेंदों का सामना कर चार चौके लगाए। यादव ने सबसे पहले वार्नर को चलता किया था। वार्नर ने 28 गेंदों की पारी में छह चौके लगाए। उनका कैच अश्विन ने लिया।

इससे पहले, अपने करियर का पहला टेस्ट खेल रहे जोस हाजेलवुड (68-5) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत की पहली पारी 408 रनों पर समेट दी। भारत का अंतिम विकेट गिरने के साथ भोजनकाल की घोषणा हुई थी।

मैच के पहले दिन चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली के अहम विकेट हासिल करने वाले हाजेलवुड ने दूसरे दिन अजिंक्य रहाणे (81), कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (33) और रविचंद्रन अश्विन (35) के विकेट लिए। हाजेलवुड ने धोनी और अश्विन के बीच सातवें विकेट के लिए हुई साझेदारी को 57 रनों तक सीमित किया।

भारत ने गाबा की उछाल लेती पिच पर जिम्मेदारी और संयम के साथ बल्लेबाजी करने वाले मुरली विजय (144) के करियर के पांचवें शतक और रहाणे की उम्दा पारी की बदौलत पहले दिन स्टम्प्स तक चार विकेट गंवाकर 311 रन बनाए थे।

अपने करियर का छठा अर्धशतक लगाने वाले रहाणे 75 रनों पर नाबाद लौटे थे जबकि रोहित शर्मा 26 रन बनाकर उनका साथ दे रहे थे। दूसरे दिन रहाणे के रूप में भारत का पांचवां विकेट गिरा। हाजेलवुड ने उन्हें विकेट के पीछे कैच कराया। रहाणे ने रोहित के साथ 60 रनों की साझेदारी करते हुए 132 गेंदों पर आठ चौके लगाए। उनका विकेट 321 रन के कुल योग पर गिरा।

रोहित (32) को शेन वॉटसन ने 328 के कुल योग पर विदा किया। रोहित 55 गेंदों की पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया। भारत को एक बड़ी साझेदारी की जरूरत थी और इसे पूरा करते हुए धोनी और अश्विन ने माहौल बनाना शुरू किया। दोनों सफल भी नजर आ रहे थे, लेकिन 57 रनों तक इस साझेदारी के पहुंचने के साथ ही भारत को अश्विन के रूप में सातवां झटका लगा।

अश्विन ने 41 गेंदों का सामना कर छह चौके लगाए। अश्विन का विकेट 385 के कुल योग पर गिरा। इसके बाद 394 के कुल योग पर हाजेलवुड ने धोनी को भी चलता कर दिया। धोनी ने 53 गेंदों पर चार चौके लगाए। उमेश यादव (9) और वरुण एरॉन (1) कुछ खास नहीं कर सके।

इस तरह भारतीय टीम कल के अपने स्कोर में 96 रन जोड़कर पवेलियन लौट गई। भारत ने इस दौरान छह विकेट गंवाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से हाजेलवुड के अलावा नेथन लॉयन ने तीन विकेट लिए जबकि मिशेल मार्श और शेन वॉटसन को एक-एक सफलता मिली।

हाजेलवुड पदार्पण टेस्ट में पारी में पांच विकेट लेने वाले 10वें आस्ट्रेलियाई हैं। हाजेलवुड के अलावा नेथन लॉयन (34-5), जेम्स पेटिंसन (27-5), पैट कुमिंस (79-6), जेसन क्रेजा (215-8), स्टुअर्ट क्लार्क (55-5), ब्रेट ली (47-5), एसएच कुक (39-5), एआईसी डोडेमेड (58-6) और पीएल टेलर (78-6) पदार्पण टेस्ट में पांच विकेट लिए हैं।

भारत को इस मैदान पर जीत का खाता खोलना है। भारत ने इस मैदान पर अब तक पांच मैच खेले हैं, लेकिन उसे एक में भी जीत नहीं मिली है। अंतिम बार दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर दिसम्बर 2003 में सामना हुआ था, जो बराबरी पर छूटा था। खास बात यह है कि इस मैदान पर आस्ट्रेलिया 1988 के बाद से अब तक नहीं हारा है।

चार मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम 1-0 से आगे है। उसने एडिलेड में भारत को 48 रनों से हराया था। इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में ही खेला जाना था लेकिन टेस्ट खिलाड़ी फिलिप ह्यूज की असमय मौत के कारण सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव किया गया।

रोचक बात यह है कि ह्यूज आस्ट्रेलिया के 408वें टेस्ट खिलाड़ी थे और आज भारतीय टीम ने 408 रन बनाकर एक लिहाज से उन्हें अपनी श्रृद्धांजलि दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रिसबेन टेस्ट, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, महेंद्र सिंह धोनी, भारतीय क्रिकेट टीम, Brisbane Test, India Vs Australia, MS Dhoni, Indian Team, मुरली विजय, मुरली विजय का शतक, Murali Vijay, Murali Vijay Century, Murali Vijay Ton
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com