विज्ञापन
This Article is From Dec 12, 2014

डेविड वार्नर और वरुण आरोन के बीच नोबॉल पर विकेट को लेकर तीखी बहस

डेविड वार्नर और वरुण आरोन के बीच नोबॉल पर विकेट को लेकर तीखी बहस
वार्नर को शांत कराते विराट कोहली
एडिलेड:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट में आज चिर-परिचित आक्रामकता देखने को मिली, जब नोबॉल पर बोल्ड होने के बाद अंपायर द्वारा वापस बुलाए गए डेविड वार्नर और वरुण आरोन के बीच तीखी बहस हो गई।

यह घटना 34वें ओवर की थी, जब आरोन को गेंद सौंपी गई थी। आरोन ने वार्नर को बोल्ड कर दिया, जो उस समय 66 रन पर खेल रहे थे। अंपायर ने हालांकि इसे नोबॉल करार दिया, जिससे वार्नर को जीवनदान मिल गया। वार्नर लौटे और मैदान के बीच विकेट का जश्न मना रहे आरोन की तरफ घूरकर देखा। अगली गेंद उन्होंने छोड़ दी। इसके बाद वार्नर, आरोन, शेन वॉटसन और शिखर धवन आपस में उलझ गए और अंपायर को उन्हें शांत कराने के लिए दखल देना पड़ा।

अगली गेंद के बाद अंपायर इयान गूड ने सिली मिडऑन पर खड़े धवन से बात की, जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वार्नर को शांत कराने की कोशिश की।

इससे पहले फिल ह्यूज की मौत के बाद अब तक दोनों टीमें संयम के साथ खेल रही थीं। कल कोहली को मिशेल जॉनसन का बाउंसर लगने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उनका हाल जानने के लिए उनकी तरफ दौड़ पड़े थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com