विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2013

फिर मुसीबत में पड़े डेविड वार्नर, ग्रेड मैच खेलने नहीं पहुंचे

फिर मुसीबत में पड़े डेविड वार्नर, ग्रेड मैच खेलने नहीं पहुंचे
डेविड वार्नर का फाइल फोटो
सिडनी: विवादों से घिरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर फिर परेशानी से घिर गए हैं, क्योंकि वह पिछले सप्ताह क्रिकेट न्यू साउथवेल्स के लिए ग्रेड मैच खेलने नहीं पहुंच सके।

विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वार्नर इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के जो रूट से भिड़ गए थे और यह बड़ा विवाद बन गया था। उसके बाद वार्नर को पहले दो एशेज टेस्ट से बाहर कर दिया गया था।

वह पिछले सप्ताह क्लब मैच के लिए नहीं पहुंचे और नेट पर अभ्यास करते रहे। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि वह घुड़दौड़ के लिए पहुंचे थे हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। क्रिकेट न्यू साउथवेल्स ने उस पर शेफील्ड शील्ड सत्र में एक मैच का प्रतिबंध लगा दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डेविड वार्नर, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रेलिया टीम, David Warner, Cricket Australia, Australia Team