ऑस्ट्रेलिया के धुंधाधार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने ट्विटर पर अपनी दूसरी बेटी 'इंडी राइ' और पत्नी कैंडिस (उर्फ फजलॉन) का स्वागत किया है। इंडी राइ, वॉर्नर की दूसरी बेटी हैं। आज सुबह उनकी बड़ी बेटी 'आईवी मेइ' ने भी अपने माता-पिता के साथ अपनी छोटी बहन का अस्पताल में स्वागत किया।
वॉर्नर क्रिकेट मैदान पर लौटने को बेताब नजर आ रहे हैं, लेकिन पारिवारिक वजहों से उन्हें थोड़े दिनों तक मैदान से बाहर रहना होगा। वॉर्नर ने ट्वीट किया है कि मां और बेटी दोनों ही बिल्कुल स्वस्थ हैं और शानदार महसूस कर रहे हैं।
वॉर्नर ने ट्वीट किया, " कैंडिस और मैं अपनी छोटी बेटी इंडी राई वॉर्नर का स्वागत करते हैं। आईवी मेइ ने अपनी छोटी बहन से मुलाकात की। खूब सारा प्यार।"
29 साल के वॉर्नर पर्थ वनडे में पांच रन बनाकर बरिंदर सरां की गेंद पर आउट हो गए थे। वॉर्नर ब्रिस्बेन में होने वाले दूसरे वनडे में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। उनकी जगह टीम में उस्मान ख्वाजा को शामिल किया गया है। वॉर्नर दोनों टीमों के बीच चौथे वनडे (कैनबरा) में ही टीम में शामिल हो पाएंगे।
66 वनडे में 4 शतकीय पारियां खेलने वाले वॉर्नर पिछले साल शानदार फॉर्म में नजर आए थे। पिछले साल उन्होंने 16 वनडे में 50.53 के औसत से खेलते हुए 4 शतक लगाए थे। 2015 में उन्होंने 13 टेस्ट मैचों में भी 4 शतकीय पारियां खेलीं थीं।
वॉर्नर क्रिकेट मैदान पर लौटने को बेताब नजर आ रहे हैं, लेकिन पारिवारिक वजहों से उन्हें थोड़े दिनों तक मैदान से बाहर रहना होगा। वॉर्नर ने ट्वीट किया है कि मां और बेटी दोनों ही बिल्कुल स्वस्थ हैं और शानदार महसूस कर रहे हैं।
candywarner1 and I welcomed beautiful little Indi Rae Warner into the world this morning. Mum… https://t.co/luMp103FAA
— David Warner (@davidwarner31) January 13, 2016
वॉर्नर ने ट्वीट किया, " कैंडिस और मैं अपनी छोटी बेटी इंडी राई वॉर्नर का स्वागत करते हैं। आईवी मेइ ने अपनी छोटी बहन से मुलाकात की। खूब सारा प्यार।"
Ivy Mae has just met her little sister for the first time. Big kisses #bigsister https://t.co/AwzgRwB8SJ
— David Warner (@davidwarner31) January 13, 2016
29 साल के वॉर्नर पर्थ वनडे में पांच रन बनाकर बरिंदर सरां की गेंद पर आउट हो गए थे। वॉर्नर ब्रिस्बेन में होने वाले दूसरे वनडे में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। उनकी जगह टीम में उस्मान ख्वाजा को शामिल किया गया है। वॉर्नर दोनों टीमों के बीच चौथे वनडे (कैनबरा) में ही टीम में शामिल हो पाएंगे।
डेविड वॉर्नर पत्नी और बड़ी बेटी के साथ
66 वनडे में 4 शतकीय पारियां खेलने वाले वॉर्नर पिछले साल शानदार फॉर्म में नजर आए थे। पिछले साल उन्होंने 16 वनडे में 50.53 के औसत से खेलते हुए 4 शतक लगाए थे। 2015 में उन्होंने 13 टेस्ट मैचों में भी 4 शतकीय पारियां खेलीं थीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
डेविड वॉर्नर, कैंडिस, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट, कैंडी वॉर्नर, David Warner, Candy Warner, Australia Cricket