David Warner Big Statement: हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने अपनी कोचिंग महत्वाकांक्षाओं पर खुलकर बातचीत की है. एक साक्षात्कार के दौरान उन्होंने अपनी राष्ट्रीय टीम को कोचिंग देने की इच्छा जाहिर की है. हालांकि, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि एक कोच के रूप में वास्तविक रूप से तैयार होने के लिए उन्हें कई साल लग सकते हैं.
38 वर्षीय वॉर्नर ने संडे सेश के साथ हुई बातचीत के दौरान कहा, ''मुझे लगता है कि शायद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लोग चाहते हैं मैं थोड़े समय के लिए चला जाऊं. फिर 5 से 10 साल बाद वो मेरे लौटने की इच्छा रखते हैं, जब वे शायद चले गए होंगे.''
यही नहीं कमेंट्री पर भी उन्होंने अपना विचार साझा किया है. उनका मानना है कमेंटेटर के रूप में वह अपना योगदान देने के लिए तैयार हैं, भले ही इससे कुछ लोगों को परेशानी हो.
वॉर्नर ने कहा, ''मेरे हिसाब से मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि लोग समझें कि कुछ भी व्यक्तिगत नहीं होता है.'' यही नहीं उन्होंने माना कि वह खुलकर बातचीत करने का इरादा रखते हैं. उन्होंने कहा, ''अगर मैं कभी किसी की आलोचना करता हूं तो मैं उनसे पहले बात करूंगा. अगर वे किसी मुद्दे पर मुझसे बात करना चाहते हैं तो उनके पास मेरा नंबर है. वे मुझे कभी भी कॉल कर सकते हैं.''
वॉर्नर ने हालांकि, यह बात भी मानी है कि कमेंटेटर के तौर पर आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा, ''ईमानदारी से कहूं तो मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है... यह टीवी पर आने से आती है. यह क्रिकेट के खेल जैसा ही यह है. या तो लोग आपको मैदान में पसंद करेंगे या फिर नहीं.''
यह भी पढ़ें- ''तो इसकी...'', ईशान किशन ने ऑस्ट्रेलिया में की गालियों की बौछार VIDEO हुआ वायरल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं