फोटो साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर डेविड मिलर के फेसबुक पेज से साभार
धर्मशाला में पहले टी-20 मैच की तैयारी में जुटी साउथ अफ्रीका की टीम इंडियन फूड का भी लुत्फ उठा रही है। धर्मशाला के लिए रवाना होने से पहले एबी डिविलियर्स, कप्तान फाफ डु प्लेसिस, डेविड मिलर सहित पूरी टीम ने दिल्ली में डिनर किया। इस अवसर की फोटो आक्रामक बल्लेबाज मिलर ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर की।
उन्होंने पोस्ट में इंडियन फूड की प्रशंसा करते हुए लिखा, "Never seen a naan this big! Great food and great company. #afro #Delhi."
वहीं मिलर ने धर्मशाला पहुंचने के बाद भी फोटो शेयर की और वहां की नैचुरल ब्यूटी की जमकर प्रशंसा की।
दक्षिण अफ्रीका के तूफानी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स और फाफ डु प्लेसिस ने भी धर्मशाला के सौंदर्य की जमकर तारीफ की और एक फोटो शेयर किया-
पहला मैच 2 अक्टूबर को
साउथ अफ्रीका को भारत दौरे पर पहला मैच 2 अक्टूबर को धर्मशाला में खेलना है। मैच शाम 7 बजे शुरू होगा। धर्मशाला का ठंडा मौसम उनके तेज गेंदबाजों को रास आएगा। हालांकि, उनको दिल्ली में भारत-ए के खिलाफ एकमात्र टी-20 अभ्यास मैच में अप्रत्याशित हार झेलनी पड़ी थी।
उन्होंने पोस्ट में इंडियन फूड की प्रशंसा करते हुए लिखा, "Never seen a naan this big! Great food and great company. #afro #Delhi."
वहीं मिलर ने धर्मशाला पहुंचने के बाद भी फोटो शेयर की और वहां की नैचुरल ब्यूटी की जमकर प्रशंसा की।
दक्षिण अफ्रीका के तूफानी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स और फाफ डु प्लेसिस ने भी धर्मशाला के सौंदर्य की जमकर तारीफ की और एक फोटो शेयर किया-
पहला मैच 2 अक्टूबर को
साउथ अफ्रीका को भारत दौरे पर पहला मैच 2 अक्टूबर को धर्मशाला में खेलना है। मैच शाम 7 बजे शुरू होगा। धर्मशाला का ठंडा मौसम उनके तेज गेंदबाजों को रास आएगा। हालांकि, उनको दिल्ली में भारत-ए के खिलाफ एकमात्र टी-20 अभ्यास मैच में अप्रत्याशित हार झेलनी पड़ी थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
डेविड मिलर, एबी डिविलियर्स, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, क्रिकेट, नान, इंडियन फूड, David Miller, AB De Villiers, India Vs South Africa, Cricket, Naan, Indian Cuisines