विज्ञापन

'गजब हो गया है', पूर्व श्रीलंकाई कप्तान ने 3 गेंद में लुटाए 30 रन, बल्लेबाज का प्रचंड तो देखिए

Dasun Shanaka Spent 30 Runs In 3 Balls: अबू धाबी टी10 लीग 2024 का 18वां मुकाबला मुकाबला बीते कल डेल्ही बुल्स और बांग्ला टाइगर्स के बीच अबू धाबी में खेला गया. जहां श्रीलंकाई पूर्व कप्तान दासुन शनाका ने अपने शुरुआती तीन गेंदों में 30 रन खर्च कर दिए.

'गजब हो गया है', पूर्व श्रीलंकाई कप्तान ने 3 गेंद में लुटाए 30 रन, बल्लेबाज का प्रचंड तो देखिए
Dasun Shanaka

Dasun Shanaka Spent 30 Runs In 3 Balls: अबू धाबी टी10 लीग 2024 का 18वां मुकाबला बीते कल (25 नवंबर) डेल्ही बुल्स और बांग्ला टाइगर्स के बीच अबू धाबी स्थित शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जहां बांग्ला टाइगर्स की टीम को सात विकेट से जीत मिली. मैच के दौरान डेल्ही बुल्स की तरफ से शिरकत कर रहे पूर्व श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका के लिए कल कभी ना भूलने वाली घटना घटी. 

दरअसल, आपने कभी ना कभी तो जरुर देखा होगा कि किसी गेंदबाज के शुरुआती तीन गेंदों पर तीन चौके या तीन छक्के लगे हों. मगर कोई गेंदबाज अपने शुरुआती तीन गेंदों पर ही 30 रन खर्च दिए हों. यह ना तो आपने कभी देखा होगा और ना ही सुना होगा. मगर ऐसा वाक्या भी अब घट चुका है.

डेल्ही बुल्स की तरफ से पारी का नौवां ओवर डालने आए दासुन शनाका ने अपने शुरुआती तीन गेंदों में 30 रन खर्च करते हुए एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बांग्ला टाइगर्स के खिलाफ नौवां ओवर डालने आए शनाका की पहली गेंद पर विपक्षी बल्लेबाज निखिल चौधरी ने बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में शानदार चौका लगाया. 

इसके बाद अगली दो गेंदे शनाका ने नो बॉल डाली. जहां दोनों गेंदों पर फ्री हिट का फायदा उठाते हुए निखिल ने फिर चौका जड़ा. अगली दो गेंदे शनाका की सही तो रहीं, लेकिन यहां निखिल ने फिर से जोरदार तरीके से बल्ला घुमाया और क्रमशः चौका और छक्का बटोरने में कामयाब रहे. 

तीन गेंदों के बाद अगली दो गेंदे भी शनाका ने नो बॉल डाली. जहां निखिल ने आखिरी नो बॉल पर डीप मिड विकेट की दिशा में बेहतरीन चौका लगाया. आखिरी के तीन गेंदों में हालांकि, शनाका वापसी करने में कामयाब रहे और महज तीन रन खर्च किए. इस तरह अपने महज एक ओवर में शनाका ने कुल 33 रन लुटाए. 

यह भी पढ़ें- IPL 2025: मुंबई इंडियंस का क्या है 'एक्स' फैक्टर? यहां जानें उसकी परफेक्ट प्लेइंग 11 और कमजोरी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com