विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2023

"मैं अपनी पत्नी के साथ बैठकर..." नीलामी में 14 करोड़ में बिकने पर डेरेल मिशेल ने तोड़ी चुप्पी, सामने आया रिएक्शन

डेरेल मिशेल ने 20 टेस्ट, 39 वनडे और 56 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. न्यूजीलैंड की नेशनल टीम के एक अहम सदस्य मिशेल 2022 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे, लेकिन केवल दो बार प्लेइंग इलेवन में जगह पाने में सफल हो पाए.

"मैं अपनी पत्नी के साथ बैठकर..." नीलामी में 14 करोड़ में बिकने पर डेरेल मिशेल ने तोड़ी चुप्पी, सामने आया रिएक्शन

Daryl Mitchell Reaction: न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल को जब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) नीलामी के दौरान 14 करोड़ रूपये की बड़ी राशि में खरीदा गया था तब वह अपने घर में अपनी बेटी के जन्मदिन का तोहफा पैक कर रहे थे और नीलामी में उनका नाम आते ही उनकी दिल की धड़कन बढ़ गयी थी.  उनका परिवार टीवी पर मंगलवार को दुबई में हुई नीलामी देख रहा था और कुछ ही मिनट के अंदर 32 साल के इस खिलाड़ी को जिंदगी बदलने वाली राशि मिल गयी.

स्थानीय मीडिया के अनुसार मिचेल ने कहा,"यह मेरे परिवार के लिए बहुत ही खास रात थी, मैं अपनी पत्नी के साथ बैठकर पूरी नीलामी देख रहा था." उन्होंने कहा,"अपना नाम आते हुए देखना और फिर नीलामी का पूरा अनुभव देखना, निश्चित रूप से यह पल जिंदगी भर हमारे साथ रहेगा."

आईपीएल के 15 साल के इतिहास में मिचेल न्यूजीलैंड के दूसरे सबसे महंगे बिके खिलाड़ी हैं. वह केन विलियम्स के बराबर और केवल काइल जैमीसन से पीछे हैं. जैमीसन को 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 15 करोड़ रुपये में खरीदा था.

वहीं ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बात करते हुए इस खिलाड़ी ने कहा,"बड़ी बेटी एडी का आज जन्मदिन है, इसलिए जब नीलामी चल रही थी तब उपहार और उस तरह की चीजें पैक करने का काम चल रहा था. नीलामी में, आपको ठीक से पता नहीं होता कि आप कब इसमें आने वाले हैं सूची. तो हाँ, मुझे लगता है कि हम बस खुद को व्यस्त रखने और इसे देखने की कोशिश कर रहे थे, और फिर, जब यह सामने आया, तो मुझे लगता है कि आप यह देखने के लिए स्क्रीन से चिपके रह गए कि क्या होता है."

डेरेल मिशेल ने 20 टेस्ट, 39 वनडे और 56 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. न्यूजीलैंड की नेशनल टीम के एक अहम सदस्य मिशेल 2022 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे, लेकिन केवल दो बार प्लेइंग इलेवन में जगह पाने में सफल हो पाए.

चेन्नई सुपर किंग्स ने नीलामी में खरीदे ये खिलाड़ी: शार्दुल ठाकुर (4 करोड़), रचिन रविंद्र (1.80 करोड़), डेरिल मिचेल (14 करोड़), समीर रिजवी (8.40 करोड़), मुस्तिफिजुर रहमान (2 करोड़), अरावेली अवनीश (20 लाख).

चेन्नई सुपर किंग्स ने इन खिलाड़ियों को किया था रिटेन: अजय मंडल, अजिंक्य रहाणे, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, महीश तीक्षणा, महीशा पथिराना, मिचेल सेंटनर, मोईन अली, एमएस धोनी, मुकेश चौधरी, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हैंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, शेख रशीद, शिवम दुबे, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे.

यह भी पढ़ें: IPL 2024: नीलामी के बाद भी फ्रेंचाइजी के पास प्लेयर्स को खरीदने का है मौका, करना होगा ये काम

यह भी पढ़ें: "कप्तानी में बदलाव दिख सकता है..." पैट कमिंस को लेकर वसीम जाफर ने किया बड़ा दावा, बढ़ाई फैंस की धड़कनें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com