पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 22 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) मौजूदा समय में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं.उन्होंने बहुत कम पल में ही क्रिकेट की दुनिया में बड़ा नाम कमाया है. उन्होंने हाल ही में काउंटी चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था. यहां उन्होंने अपनी टीम के लिए 14 अहम विकेट चटकाए. मैदान में अफरीदी के बेहतरीन प्रदर्शन को देख इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज डैरेन गफ (Darren Gough) उनके फैन हो गए हैं. उन्होंने मैदान में उनकी कुशलता को देखते हुए उन्हें पाकिस्तान के भविष्य का कप्तान नियुक्त किया है.
गफ ने पाकिस्तान क्रिकेट से बात करते हुए कहा, 'शाहीन प्रतिभावान खिलाड़ी हैं, वह सफलता के भूखे हैं और वह बहुत ऊर्जावान हैं. उन्होंने कलंदर्स के कप्तान होने का पूरा आनंद उठाया. मुझे लगता है उन्होंने खुब उत्साह के साथ टीम का नेतृत्व किया.' उन्होंने आगे कहा, 'वह निश्चित रूप से पाकिस्तान के भविष्य के कप्तान हैं.'
केकेआर के लिए हार की नरक में झोंकने वाला रहा यह कैच, बल्लेबाज के आंख से निकल गए आंसू, देखें Video
उन्होंने कहा अफरीदी एक 'प्रतिभावान खिलाड़ी ' हैं और पाकिस्तान के पास एक 'अविश्वसनीय क्रिकेटर' है. बाएं हाथ के इस गेंदबाज के अंदर पूर्व महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम जैसे हुनर विद्यमान है. ऐसे में वह पाकिस्तान के दूसरे अकरम बन सकते हैं.
उन्होंने आगे कहा, 'उन्हें मिडलसेक्स के लिए गेंदबाजी करते हुए देखना काफी दिलचस्प रहा. वह एक होनहार खिलाड़ी हैं, जो लंबे समय तक रहने वाले हैं. अगर वह अकरम की राह पर चल रहे हैं तो आपने एक बेहतरीन खिलाड़ी पा लिया है. क्योंकि अकरम कई सालों तक क्रिकेट के मैदान में टॉप पर स्थित रहे.'
पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर ने उमरान मलिक को लेकर की भविष्यवाणी
बात करें अफरीदी के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने पाक टीम के लिए अबतक 24 मैच खेलते हुए 40 पारियों में 25.1 की एवरेज से 95 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा उन्होंने अपनी टीम के लिए वनडे क्रिकेट में 30 मैच खेलते हुए 29 पारियों में 23.9 की एवरेज से 59 विकेट और T20I क्रिकेट में 40 मैच खेलते हुए 40 पारियों में 24.3 की एवरेज की 47 विकेट चटकाए हैं.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं