
ऐसा लगता है कि एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष जय शाह (Jay Shah) के बयान के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच एक नया युद्ध शुरू हो गया है. उन्होंने कहा था कि भारत पाकिस्तान की यात्रा नहीं कर सकता इसलिए एशिया कप (Asia Cup 2023) को किसी न्यूट्रल स्थान पर आयोजित किया जाना चाहिए. PCB ने इसके जवाब में कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि भारत का ऐसा फैसला पाकिस्तान को 2023 के वनडे वनडे कप (ODI World Cup 2023) से हटने के लिए मजबूर कर सकता है.
क्रिकेट के मोर्चे पर भारत और पाकिस्तान के बीच छड़ी इस जंग (India vs Pakistan) पर क्रिकेट जगत से लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. ऐसे में पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने इस मामले पर अपनी राय साझा की है. कनेरिया ने मंगलवार को अपने YouTube चैनल पर एक वीडियो में सुझाव दिया कि पाकिस्तान के पास भारत के फैसले को स्वीकार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है क्योंकि ICC की 90% फंडिंग BCCI से आती है.
कनेरिया ने कहा, "बीसीसीआई बिलकुल ऐसा करने का फैसला कर सकता है. पीसीबी कोई आपत्ति नहीं कर सकता क्योंकि बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड है और वे आईसीसी के कुल राजस्व में 90% का योगदान करते हैं. पाकिस्तान इस मामले पर बीसीसीआई के रुख से सहमत नहीं हो सकता है लेकिन अन्य सभी बोर्ड को उनसे सहमत होना होगा. इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड, ये सभी बोर्ड बीसीसीआई के साथ हैं क्योंकि वे जानते हैं कि बीसीसीआई के बिना कुछ भी नहीं है.”
* VIDEO: विंडीज बल्लेबाज का 104 मीटर लंबा छक्का गया स्टेडियम के बाहर, देखकर नॉन स्ट्राइकर के उड़े होश
* PCB ने बुलाई ACC की आपात बैठक, कहा- क्रिकेट समुदायों को ‘विभाजित' कर सकता है जय शाह का बयान
उन्होंने उस वीडियो में कहा जो PCB द्वारा इस मामले पर एक बयान जारी करने से पहले आया था, "भारतीय बोर्ड बहुत, बहुत शक्तिशाली है, जबकि वर्तमान पाकिस्तान प्रशासन काफी कमजोर है. पाकिस्तान बोर्ड में कुछ सख्त प्रशासक हुआ करते थे जो अब नहीं हैं. उन्हें बीसीसीआई के कहने से सहमत होना होगा, और वहाँ है बुरा महसूस करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि यह दोनों देशों के बीच राजनीतिक परिदृश्य के कारण है क्योंकि भारतीय बोर्ड को आवश्यक मंजूरी नहीं मिलेगी (पाकिस्तान की यात्रा करने के लिए).”
आगे का रास्ता बताते हुए कनेरिया (Danish Kaneria Youtube) ने कहा कि दोनों बोर्डों के सदस्यों के साथ-साथ राजनयिकों को इस मामले को तटस्थ स्थान पर सुलझाने के लिए एक बैठक की व्यवस्था करनी चाहिए.
उन्होंने कहा, "बीसीसीआई और पीसीबी के अधिकारियों को एक तटस्थ स्थल पर एक बैठक की व्यवस्था करनी चाहिए. वे दुबई में आईसीसी के कुछ लोगों की उपस्थिति में ऐसा कर सकते हैं. दोनों बोर्डों को राजनयिकों से मिलकर अपनी-अपनी कोर टीमों का निर्माण करना चाहिए."
पाकिस्तान द्वारा ICC आयोजनों में भारत के खिलाफ खेलने से इनकार करने की बातचीत के बारे में कनेरिया को नहीं लगता कि PCB ऐसा कदम उठाने का जोखिम उठा सकता है.
उन्होंने कहा, "भारत बनाम पाकिस्तान एक सबसे बड़ा मैच है और लोग इसे बेहद पसंद करते हैं. लोग द्विपक्षीय क्रिकेट को फिर से शुरू करने के बारे में भी बात कर रहे हैं. कुछ ने सुझाव दिया है कि पाकिस्तान को आईसीसी आयोजनों में भारत के खिलाफ नहीं खेलना चाहिए. लेकिन, सच्चाई यह है कि पाकिस्तान ऐसा कर सकता है, वे इस तरह का कदम उठाने का जोखिम नहीं उठा सकते. लेकिन, भारत ऐसा कर सकता है, वे आईसीसी आयोजनों में भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर सकते हैं."
उन्होंने वीडियो में आगे कहा, "यह तय है कि एशिया कप अगले साल पाकिस्तान में नहीं होगा. यह सिर्फ बीसीसीआई नहीं है, कल अफगानिस्तान भी पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार कर सकता है."
सौरव गांगुली के साथ राजनैतिक गुगली या कर्मों का फल?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं