
PIB fact check: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के माहौल में सोशल मीडिया पर एक बार फिर अफवाहों का तूफान आया है. ऐसे ही एक वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि "ATM अगले 2–3 दिनों तक बंद रहेंगे, क्योंकि पाकिस्तान के साथ साइबर वॉर के चलते रैनसमवेयर अटैक हुआ है. लेकिन यह मैसेज पूरी तरह फर्जी (Fake) है.
PIB Fact Check ने की पुष्टि, ATM नहीं होंगे बंद
सरकार की आधिकारिक फैक्ट चेक एजेंसी PIB Fact Check ने इस वायरल मैसेज को फर्जी बताया है. PIB ने साफ कहा कि ATM बंद नहीं होंगे और देश में कोई ऐसा बड़ा साइबर अटैक नहीं हुआ है जिससे बैंकिंग सेवाएं ठप हो जाएं.
Are ATMs closed⁉️
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 9, 2025
A viral #WhatsApp message claims ATMs will be closed for 2–3 days.
🛑 This Message is FAKE
✅ ATMs will continue to operate as usual
❌ Don't share unverified messages.#IndiaFightsPropaganda pic.twitter.com/BXfzjjFpzD
"Dance of the Hillary" वीडियो की चेतावनी भी फर्जी
वायरल मैसेज में लोगों को एक वीडियो लिंक "Dance of the Hillary" ना खोलने की सलाह दी गई है, ये कहते हुए कि यह एक वायरस है जो मोबाइल फोन का डेटा डिलीट कर देगा. इसके साथ ही इसमें यह भी कहा गया है कि 74 देशों में बड़ा रैनसमवेयर अटैक हुआ है. लेकिन इस पूरे मैसेज में कोई सच्चाई नहीं है. ना तो ऐसा कोई वीडियो है,और ना ही किसी ग्लोबल अटैक की पुष्टि हुई है.
क्या करें और क्या नहीं?
- घबराएं नहीं , ATM बंद नहीं हो रहे हैं, सब कुछ सामान्य है.
- इस तरह के फर्जी मैसेज को फॉरवर्ड न करें.
- सावधान रहें .किसी भी अंजान लिंक या अटैचमेंट को न खोलें.
- सिर्फ ऑफिशियल सोर्स पर भरोसा करें , PIB, सरकारी वेबसाइट या भरोसेमंद न्यूज प्लेटफॉर्म से ही जानकारी लें.
भारत-पाक तनाव की वजह से अफवाहें तेज हो गई हैं, लेकिन सतर्क रहना और सिर्फ सही जानकारी फैलाना हम सबकी जिम्मेदारी है. ATM और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन से जुड़ी कोई परेशानी नहीं है, इसलिए बेफिक्र रहें –और फेक न्यूज को फैलने से रोकें.
ये भी पढ़ें- Operation Sindoor: भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान गढ़ रहा झूठी कहानियां, सोशल मीडिया पर फर्जी दावे वायरल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं