बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में महिला टी20 क्रिकेट के फाइनल (India vs Australia) में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय महिला टीम को सिर्फ 9 रन से हराकर गोल्ड मेडल जीता. जबकि भारतीय टीम (Team India) को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) में क्रिकेट में ये भारत का पहला पदक है, जिसके लिए हमारे लड़कियों ने जमकर मेहनत की और शानदार खेल दिखाया.
कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) से लेकर ओपनर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और शेफाली वर्मा ने अच्छी शुरुआत दिलाने में बखूबी अपनी भूमिका निभाई. इसके साथ ही एक और खिलाड़ी के योगदान ने टीम पर बड़ा असर डाला. खास तौर पर बल्लेबाजी डिपार्टमेंट में जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) ने खास रोल अदा किया है.
रोड्रिग्स ने बारबाडोस के खिलाफ भारत की 100 रन की बड़ी जीत में उन्होंने 46 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली थी. फाइनल मैच में भी रोड्रिग्स ने 33 गेंदों में 33 रन बनाए थे. उनकी इस पारी ने भारत को टारगेट के करीब पहुंचाया और आखिर तक जीत का आस जगाए रखी.
CWG 2022 अब खत्म हो चुका है. जेमिमा रोड्रिग्स ने ट्विटर पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो क्रीच पर स्पिट करते नजर आ रही है. हालांकि शानदार बात के है कि इस तस्वीर में आपको एमएस धोनी (MS Dhoni) और विराट कोहली (Virat Kohli) भी इसी पोजीशन में नजर आएंगे. ये तस्वीर आपको धोनी या कोहली के फिटनेस की याद दिलाती है, जिसके बारे में हर क्रिकेट फैन अक्सर बात करते नहीं थकता.
इस पोस्ट के साथ जेमिमा ने कैप्शन में लिखा, "लगता है कि मैं अब एलीट कंपनी का हिस्सा हूँ.”
Looks like I'm now part of Elite Company ???? pic.twitter.com/EkLJq7BaZF
— Jemimah Rodrigues (@JemiRodrigues) August 16, 2022
मुंबई की इस क्रिकेट ने द हंड्रेड टूर्नामेंट के अपने फॉर्म को इंग्लैंड में पूरी तरह इस्तेमाल किया. पिछले साल वो नॉर्दन सुपर चार्जर्स के लिए खेली थी. जेमिमा ने कहा था 100 गेंदों वाले टूर्नामेंट में प्रदर्शन से उन्हें CWG में आत्मविश्वास से साथ खेलने में मदद मिली.
* भारत दौरे पर आएगी न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें, बेंगलुरु में खेले जाएंगे मैच: रिपोर्ट
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं