विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2015

कटक टी-20 : ओडिशा के सीएम ने दर्शकों के उत्पात की जांच के आदेश दिए

कटक टी-20 : ओडिशा के सीएम ने दर्शकों के उत्पात की जांच के आदेश दिए
कटक में दर्शकों के उत्पात के कारण दो बार मैच बाधित हुआ था
भुवनेश्वर: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कटक में दूसरे टी-20 मैच के दौरान दर्शकों के उत्पात से निपटने के तरीके पर नाराजगी जताते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को गृह सचिव द्वारा इस घटना की जांच किए जाने के आदेश दिए।

मुख्यमंत्री के कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा, मुख्यमंत्री ने गृह सचिव को उस मामले की जांच के आदेश दिए हैं, जिसके बाद दर्शक मैदान पर पानी की बोतलें फेंकने लगे थे। गृह सचिव को एक महीने के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।

(पढ़ें - गुस्साए फैन्स की बोतलबाजी पर बोले धोनी, ऐसा हो जाता है)

पटनायक ने ओडिशा क्रिकेट संघ (ओसीए) और पुलिस के अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा, जिससे कि भविष्य में बाराबती स्टेडियम में ऐसी कोई घटना नहीं हो जिसके कारण खेल में व्यवधान पड़े।

इस प्रकरण पर चर्चा के लिए बैठक करने वाले पटनायक ने पुलिस और ओसीए दोनों से स्पष्टीकरण मांगा कि आखिर किन हालात में दर्शकों की गैलरी में पानी की बोतल ले जाने की इजाजत दी गई।

पटनायक ने राज्य सचिवालय में आपात बैठक बुलाई, जिसमें डीजीपी संजीव मारिक, पुलिस आयुक्त आरपी शर्मा, खेल सचिव शाश्वत मिश्रा और ओडिशा क्रिकेट संघ (ओसीए) के सचिव आशीर्वाद बेहड़ा ने हिस्सा लिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कटक टी-20, ओडिशा, नवीन पटनायक, क्रिकेट, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, Cuttack T-20, Odisha, Naveen Patnaik, Cricket, India Vs South Africa