विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2021

CSK vs SRH: धोनी के धुरंधरों का कमाल, गायकवाड़ और डुप्लेसी का तूफानी अर्धशतक, SRH 7 विकेट से हारा

CSK vs SRH: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 23वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम (SRH) को 7 विकेट से हरा दिया. सीएसके की जीत में गायकवाड़ और डुप्लेसी ने अहम भूमिका निभाई.

CSK vs SRH: धोनी के धुरंधरों का कमाल, गायकवाड़ और डुप्लेसी का तूफानी अर्धशतक, SRH 7 विकेट से हारा
CSK vs SRH: धोनी से मिलेगी वॉर्नर एंड कंपनी को कड़ी चुनौती

CSK vs SRH: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 23वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम (SRH) को 7 विकेट से हरा दिया. सीएसके की जीत में गायकवाड़ और डुप्लेसी ने अहम भूमिका निभाई. दोनों बल्लेबाजों ने तूफानी अर्धशतक जमाकर चेन्नई के लिए जीत आसान कर दी. गायकवाड़ ने 75 रन की पारी खेली तो वहीं डुप्लेसी ने 38 गेंद पर 56 रन बनाकर टीम को जीत के दरवाजे पर पहुंचा दिया. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 129 रन जोड़े. रुतुराज गायकवाड़ ने 75 रन की पारी में 44 गेंद का सामना किया, जिसमें 12 चौके जमाए. इन दो बल्लेबाजों के अलावा मोईन अली ने 15 रन बनाए. सुरेश रैना 17 और जडेजा ने 7 रन बनाकर 7 विकेट से जीत दिला दी. इस जीत के साथ ही सीएसके अंक तालिका में 10 अंकों के साथ नंबर एक पर पहुंच गया है. हैदराबाद की ओर से राशिद खान एक मात्र सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 3 विकेट चटकाए. स्कोरकार्ड 

विलियमसन ने IPL में मचाया तहलका, शार्दुल ठाकुर के ओवर में ठोक डाले 20 रन, देखें Video

इससे पहले  सीएसके के खिलाफ हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेला गया था.. हैदराबाद द्वारा दिए गए 172 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके के ओपनर्स ने तूफानी शुरूआत की. डुप्लेसी और गायकवाड़ ने मिलकर पहले विकेट के लिए 12 ओवर में ही 129 रन की साझेदारी कर ली थी. दोनों बल्लेबजों ने तूफानी अर्धशतक जमाकर सीएसके को लक्ष्य के करीब ले जाने में सफल रहे.. गायकवाड 75 रन बनाकर रााशिद खान का शिकार बने. इसके बाद मोईन अली और डुप्लेसी  भी राशिद खान की लगातार 2 गेंद पर आउट हो गए. यहां पर मैच में थोड़ा रोमांच बढ़ा लेकिन दुर्भाग्य से राशिद को ये दोनों विकेट उनके स्पैल के आखिरी ओवर में मिले. डुप्लेसी के आउट होने के बाद सुरेश रैना बल्लेबाजी के लिए आए. रैना और जडेजा ने मिलकर फिर सीएसको को लक्ष्य तक पहुंचा दिया. चेन्नई ने 9 गेंद शेष रहते ही यह मैच जीत लिया.

हैदराबाद की पारी में चमके केन विलियमसन

इससे पहले हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 171 रन बनाए. वॉर्नर और मनीष पांडे ने अर्धशतक जरूर जमाया लेकिन बाद के आखिरी ओवरों में केन विलियमसन ने धमाल मचाया और केवल 10 गेंद पर 26 रन बनाकर टीम के स्कोर को 171 रन पर ले जाने में सफल रहे. विलियमसन ने 26 रन की पारी में 4 चौके औऱ 1 छक्के जमाए. इसके अलावा केदार जाधव ने 4 गेंद पर 12 रन बनाकर विलियमसन का अच्छा साथ दिया. सीएसके की ओर से लुंगी नगिडी को  2 और सैम कुरेन को 1 विकेट मिला.   

IPL में David Warner का धमाकेदार कारनामा, ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज बने

हैदराबाद की पारी रही धीमी

इससे पहले डेविड वॉर्नर ने कमाल कर दिया है. वॉर्नर ने आईपीएल करियर का 50वां अर्धशतक जमाया. वॉर्नर आईपीएल के इतिहास में 50 अर्धशतक जमाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. वॉर्नर इस मैच में 57 रन बनाकर आउट हुए, वहीं, मनीष पांडे ने  61 रन की पारी खेली. बता दें कि हैदराबाद की ओर से पारी का आगाज जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर ने किया था. बेयरस्टो केवल 7 रन बनाकर सैम कुरेन का शिकार बने. जॉनी बेयरस्टो का कैच दीपक चाहर ने लिया. 22 रन के स्कोर पर हैदराबाद को पहला झटका लगा था. इसके बाद वॉर्नर और पांडे ने मिलकर हैदराबाद की पारी को संभालते हुए दूसरे विकेट के लिए 106  रनों की साझेदारी की और टीम के स्कोर को 128 रन पर ले गए. बाद में विलियमसन ने तेजी से रन बनाए जिसके कारण हैदराबाद लड़ने वाले स्कोर तक पहुंच पाया था.

IPL 2021: मोहम्मद सिराज बने नए यॉर्कर किंग, बल्लेबाजों को इस तरह से कर रहे हैं परेशान, देखें Video

देखें प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, सैम क्यूरन, शार्दुल ठाकुर, लुंगी नगिडी, दीपक चाहर

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (डब्ल्यू), केन विलियमसन, मनीष पांडे, केदार जाधव, विजय शंकर, राशिद खान, जगदीश सोहित, संदीप शर्मा, खलील अहमद, सिद्दार्थ कौल

जोफ्रा आर्चर ने अभ्यास सत्र में फेंकी खतरनाक बाउंसर, डर कर बल्लेबाज क्रीज पर ही गिर पड़ा..देखें Video

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: