विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2022

CSK vs PBKS: कप्तान मयंक ने बताया कि खेल के किस हिस्से ने पंजाब को जिताया

CSK vs PBKS: अपनी कीपिंग और बैटिंग से प्रभावित करने वाले जितेश शर्मा के बारे में अग्रवाल ने कहा कि जब वह मुंबई इंडियंस की टीम में था, तो अनिल भाई उसे देख चुके थे.

CSK vs PBKS: कप्तान मयंक ने बताया कि खेल के किस हिस्से ने पंजाब को जिताया
IPL 2022: पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IP 2022) चेन्नई सुपर किंग्स को 54 रन से धोने के बाद पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने कहा कि हम यह सोच रहे थे कि हम अपने लक्ष्य से 5-7 रन कम रह गए हैं, लेकिन हम यह भी जानते हैं कि अगर हम नयी गेंद के साथ  चेन्नई के दो विकेट जल्द ही गिरा देते हैं, तो इस पिच पर 180 रनों का पीछा करना आसान नहीं होने नहीं जा रहा था. और हम इस काम को बखूबी ढंग से अंजाम देने में सफल रहे.  

यह भी पढ़ें:  बेस प्राइस से 22 गुना से भी ज्यादा पाने वाला बल्लेबाज फिर हुआ फ्लॉप तो फैंस बुरी तरह भड़के

मयंक ने बताया कि खेल के जीते उसी हिस्से के चलते हम यह जीतने में सफल रहे. उन्होंने कहा कि जब लिविंगस्टोन बल्लेबाजी कर रहे थे, तो सभी की सांसें रुकी हुयी थीं. उनके द्वारा लगाए गए कुछ शॉट बतुत ही प्रचंड थे. वहीं युवा तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा के बारे में उन्होंने कहा यह सीमर  पिछले कुछ सालों से हमारे साथ हैं और अब सभी ने उनकी प्रतिभा को देखा. उसके पास अच्छी स्किल हैं 

यह भी पढ़ें:  पंजाब की बैटिंग एप्रोच देखकर जाफर ने पोस्ट किया फनी मीम्स, तो फैंस ने भी दिए मजेदार जवाब

अपनी कीपिंग और बैटिंग से प्रभावित करने वाले जितेश शर्मा के बारे में अग्रवाल ने कहा कि जब वह मुंबई इंडियंस की टीम में था, तो अनिल भाई उसे देख चुके थे. उन्होंने कहा था कि हमें इस लड़के को लेना है. जितेश की खास बात उसका एडिट्यूड है. आप उसमें भूख देख सकते हैं कि वह बेहतर करने के प्रति कितना बेताब है. पंजाब कप्तान ने कहा कि निश्चित तौर पर हम कड़ी और पॉजिटिव क्रिकेट खेलने की ओर निहार रहे हैं.  जब हम बेहतर नहीं कर पाएंगे, तो हमें भावनात्मक रूप से बुद्धिमान होने की जरूरत है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com