विज्ञापन
This Article is From May 13, 2022

CSK vs MI: कल के मैच में घबरा गए थे 'हिटमैन' शर्मा, यह थी वजह

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने गुरूवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराने के बाद कहा कि शुरू में जल्दी विकेट गिरने से थोड़े घबरा गये थे.

CSK vs MI: कल के मैच में घबरा गए थे 'हिटमैन' शर्मा, यह थी वजह
एमआई के कप्तान रोहित शर्मा
मुंबई:

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने गुरूवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को हराने के बाद कहा कि शुरू में जल्दी विकेट गिरने से थोड़े घबरा गये थे लेकिन उन्हें भरोसा था कि वे जीत दर्ज करेंगे. आईपीएल की दो सबसे सफल टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं. 

पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, ‘‘जब शुरूआत में हमारे विकेट गिरे तो हम थोड़े घबरा गये थे लेकिन भरोसा था कि मैच हम जीतेंगे. वानखेड़े की पिच को हम जानते हैं.'' शुरूआती विकेट गिरने के बाद तिलक वर्मा (नाबाद 34 रन) ने संभलकर खेलते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया. रोहित ने कहा, ‘‘तिलक ने पहले ही साल में कमाल का प्रदर्शन किया है, उसका जज्बा शानदार है.''

IPL 2022, RCB vs PBKS: दोनों टीमों के लिए आज का मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण, ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं 'X Factor', संभावित XI

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, ‘‘विकेट जैसा भी हो 130 रन से कम के स्कोर का बचाव करना मुश्किल था. मैंने गेंदबाजों से विपक्षी टीम पर दबाव बनाने के लिये कहा. युवा गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की, उन्हें अनुभव के साथ कुछ सीखने को मिल रहा है.''

डेनियल सैम्स को ‘प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. सैम्स ने चार ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया.

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com