विज्ञापन

CSK vs MI: नूर अहमद ने छीन लिया मुंबई के बल्लेबाजों का नूर, सिर्फ 20 साल की उम्र में बना ली इतनी नेटवर्थ

Chennai Super Kings vs Mumbai Indians: चेन्नई ने अपने घर में मुंबई के बल्लेबाजों पर पूरी तरह लगाम कस दी, तो उसकी सबसे बड़ी वजह नूर अहमद रहे

CSK vs MI: नूर अहमद ने छीन लिया मुंबई के बल्लेबाजों का नूर, सिर्फ 20 साल की उम्र में बना ली इतनी नेटवर्थ
CSK vs MI, 3rd Match: नूर अहमद ने मुंबई के बल्लेबाजों के होश उड़ाते हुए 4 विकेट चटकाए
नई दिल्ली:

Noor Ahmad took shine of Mumbai: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में रविवार को मुंबई इंडियंस ने चेन्नई के खिलाफ (CSK vs MI) के खिलाफ अभियान का आगाज किया, लेकिन चेन्नई ने अपने घर में मुंबई के दिग्गज बल्लेबाजों को  बिल्कुल भी आजादी नहीं लेने दी. और अगर इंडियंस सिर्फ 155 रनों पर ही सीमित हो कर रहे गए, इसमें सबसे बड़ा हाथ अफगानिस्तान के चाइनामैन  स्पिनर नूर अहमद (Noor Ahmad) का सबसे बड़ा हाथ रहा, जिन्होंने मुंबई के बल्लेबाजों को नूर चेपक के विकेट पर छीन लिया. अश्विन और जडेजा जैसे दिग्गज और अनुभवी स्पिनरों के बीच नूर ने कोटे के चार ओवरों में 18 रन देकर 4 विकेट चटकाए. चलिए आपको बताते हैं कि सिर्फ 20 साल की उम्र में नूर अहमद कितनी नेटवर्थ= (कुल संपत्ति-कुल देनदारी) के मालिक हैं. 

यह भी पढ़ें:

इन 5 खिलाड़ियों की तो निकल पड़ी, उम्मीद से कहीं ज्यादा बरसा पैसा, एक की रकम से तो दुनिया हुई हैरान

सैलरी में हुआ जबर्दस्त इजाफा

नूर अहमद सबसे पहले साल 2022 में गुजरात टाइटंस से जुड़े थे. और अगले तीन साल मतलब 2024 तक नूर को गुजरात की तरफ  से हर साल तीस लाख रुपये फीस मिली. लेकिन पिछले साल नूर नीलामी में गए, तो उन्होंने मानो आग लगा दी. मेगा ऑक्शन में नूर के लिए काफी मारामारी देखने को मिली. और आखिर में चेन्नई सुपर किंग्स ने इस लेफ्टी स्पिनर को 10 करोड़ रुपये की मोटी कीमत पर खुद से जोड़ा. 


क्रिकेट लीगों से होती है कमाई

आईपीएल के अलावा नूर अहमद दुनिया की बाकी लीगों में खेलते हैं, तो अफगानिस्तान के लिए भी खेले चुनिंदा मैचों से उन्हें अच्छी फीस मिलती है. अपने देश में कुछ अच्छे विज्ञापन भी नूर करते हैं. और इन सभी को मिलाकर उनकी साल 2025 में अभी तक कुल नेटवर्थ करीब 1 मिलियन डॉलर (करीब 8 करोड़ और 60 लाख रुपये) है. और जैसा प्रदर्शन इस लेफ्टआर्म स्पिनर ने किया है, उससे साफ है कि उनका भविष्य बहुत ही उज्जवल है और आने वाले समय में उनकी नेटवर्थ में बहुत ही ज्यादा इजाफा होने जा रहा है.  


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: