विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2022

वानखेड़े के किले को ध्वस्त करना चाहेगी KKR, देखिए यहां पर दोनों टीमों का Head to Head रिकॉर्ड

वानखेड़े में यह मुकाबला खेला जाएगा और इस मैदान पर कोलकाता का रिकॉर्ड बेहद ही  खराब रहा है. इस मैदान पर कोलकाता की टीम ने मुंबई के खिलाफ 11 मुकाबले खेले हैं.

वानखेड़े के किले को ध्वस्त करना चाहेगी KKR, देखिए यहां पर दोनों टीमों का Head to Head रिकॉर्ड
केकेआर का रिकॉर्ड वानखेडे में बहुत ही खराब है
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का आगाज 26 मार्च से होगा.  आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला पिछले साल की फाइनलिस्ट चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के बीच खेला जाएगा. धोनी की अगुवाई वाली सीएसके चार बार आईपीएल खिताब अपने नाम कर चुकी है, वहीं कोलकाता भी दो बार चैंपियन रही है. दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. 

यह पढ़ें- IPL 2022 : KKR और CSK के बीच पहला मुकाबला आज, देखिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

वानखेड़े में यह मुकाबला खेला जाएगा और इस मैदान पर कोलकाता का रिकॉर्ड बेहद ही  खराब रहा है. इस मैदान पर कोलकाता की टीम ने मुंबई के खिलाफ 11 मुकाबले खेले हैं. केकेआर को इस मैदान पर सिर्फ एक जीत हासिल  हुई है. अभी तक इन दोनों टीमों के बीच में कुल 28 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से कोलकाता नाइट राइडर्स सिर्फ 9 मुकाबले जीते हैं जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने 18 मुकाबलों में जीत हासिल की है. एक मैच का नतीजा नहीं निकल पाया था. पिछले सीजन में इन दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबले खेले गए थे तीनों ही मुकाबलों में बाजी चेन्नई सुपर किंग्स के हाथ लगी थी. 

यह भी पढ़ें- IPL 2022: 'कूल कैप्टन' के बिना क्या CSK फिर से इतिहास दोहरा पाएगी, जडेजा की कप्तानी की होगी परीक्षा

मुंबई के इस मैदान पर अभी तक 83 आईपीएल मैच खेले गए हैं, जिसमें औसत पहली पारी का स्कोर 167 है. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 40 गेम जीते हैं, जबकि दूसरे बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने अन्य 43 में जीत हासिल की है. 

धोनी ने छोड़ी CSK की कप्तानी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com