आईपीएल 2022 (IPL 2022) के आगाज से पहले धोनी (MS Dhoni) ने सीएसके (CSK) की कप्तानी छोड़ दी है. अब धोनी की जगह रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को कप्तान बनाया गया है. ऐसे में अब एक ही सवाल सामने आ रहे हैं कि क्या धोनी (Dhoni) की कप्तानी के बिना चेन्नई उसी रंग में नजर आएगी, जिसके लिए सीएसके को जाना जाता है. सीएसके ने धोनी की कप्तानी में 4 बार आईपीएल (IPL) का खिताब जीता था. ऐसे में इस बार बिना धोनी की कप्तानी में चेन्नई खिताब जीत पाएगी या नहीं, यही सबसे बड़ा सवाल है. ऐसे में NDTV पर इस बारे में चर्चा हुई और पूर्व भारतीय क्रिकेटर शरणदीप सिंह और विजय लोक पल्ली ने टीम चेन्नई को लेकर बात की. पूर्व भारतीय स्पिनर ने कहा कि, 'सही समय पर सही काम करना धोनी की महारत है, उनको लगता है कि अब इसके आगे नहीं जाना चाहिए इसलिए वो ऐसा कर रहे हैं, फिर एक स्वार्थ की बात आ जाती है कि मुझे कोई हटा नहीं सकता तो ऐसे नहीं होता है उन्होंने सीएसके जैसी बड़ी टीम को आगे ले जाने ले लिए ये कदम उठाया है. मुंबई इंडियंस ने तेंदुलकर को दिया सरप्राइज, देखकर यादों में खो गए मास्टर, कांबली ने भी किया रिएक्ट- Video
पूर्व स्पिनर ने जडेजा को कप्तान बनाए जाने पर बात की और अपनी राय देते हुए कहा कि, 'रवींद्र 13 साल से ,सीएसके के लिए खेल रहे हैं वो अब तैयार है, उनको पता है कि टीम को कैसे चलाना है और उनका खुद का इंटरनेशनल क्रिकेटर शानदार चल रहा है. धोनी ने सोचा कि अब आगे आने वाले 8-10 साल के लिए सीएसके के लिए रवींद्र कप्तान के तौर पर बेहतर हैं , नंबर 1 में आने के लिए खिलाड़ियों को त्याग करना पड़ता है और ऐसे कदम उठाने पड़ते हैं.' पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा कि, 'चाहे देश का क्रिकेट हो या फ्रेन्चाइजी क्रिकेट हो कभी न कभी उन्हे ये पद छोड़ना ही था.पाकिस्तान की हार से बदला WTC Points Table समीकरण, भारत को फायदा, देखें टॉप 5 टीमें
बता दें कि धोनी के कप्तानी छोड़े जाने के बाद अब यह बात सामने आने लगे हैं कि क्या धोनी फ्रेंचाइजी के साथ आगे भी बने रहेंगे. इसपर विजय लोक पल्ली ने अपनी राय दी है और कहा कि, उनको सीएसके नहीं छोड़ने देग, क्योकि उनका फ्रेनचाइजी के साथ बहुत अच्छा रिश्ता रहा है. एक ही टीम के साथ जुड़े रहे हैं उनका फेन बेस भी बहुत है, उनको पता है कि कब क्या करना है मुझे नहीं लगता कि वो अभी छोड़ेगे. उनको अब ये नहीं सोचना होगा कि कौन से खिलाड़ी को कहां लगाऊं. धोनी ने काफी समझबूझ के बाद ही जडेजा को कप्तान के रूप में चुना है.
टीम में किन खिलाड़ी को मिल सकती है जगह
सीएसके इस बार युवा खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी. सीएसके टीम को लेकर शरणदीप सिंह ने कहा कि, टीम में यंग खिलाड़ी ही होने चाहिए .फ्रेंचाइजी उसे चुनती है जिसके बारे में पता होता है कि वो 5-6 तक रहेंगे.
चहल करना चाहते हैं बटलर के साथ ओपनिंग, यह बात सुन इंग्लिश क्रिकेटर का हुआ ऐसा हाल- Video
इन खिलाड़ियों के लिए अच्छा मौका
इस बार आईपीएल के दौरान पंत की कप्तानी पर भी सबकी नजर रहेगी. ऋषभ पंत आने वाले समय में इंटरनेसनल टीम की भी कप्तानी करते हुए देखे जा सकते हैं. इस समय रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तान हैं, पंत भारत के भविष्य के कप्तान बन सकते हैं, उनके अंदर काबिलियत है. रोहित के बाद ऋषभ ही बेहतर विकल्प हैं, क्योंकि केएल राहुल को कप्तान के तौर पर देखा गया है लेकिन इसमें वो उभर कर सामने नहीं आ पाए थे. ये खिलाड़ियों के लिए अवसर है कि कैसे वो अपनी फ्रेंचाइजी को संभाल पाएं औऱ अपनी-अपनी टीम के लिए बेहतरीन कप्तानी कर पाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं