विज्ञापन

CSK vs GT: 'दूसरे एबी' डेवाल्ड ब्रेविस ने सुपर रिकॉर्ड से किया दिलों को बाग-बाग, 17 साल में चेन्नई के केवल चौथे बल्लेबाज बने

Gujarat Titans vs Chennai Super Kings: डेवाल्ड ब्रेविस ने ट्रेल दिखा दिया कि आने वाले समय में वह आईपीएल के बड़े सितारों में से एक होने जा रहे हैं

CSK vs GT: 'दूसरे एबी' डेवाल्ड  ब्रेविस ने सुपर रिकॉर्ड से किया दिलों को बाग-बाग, 17 साल में चेन्नई के केवल चौथे बल्लेबाज बने
IPL 2025:
नयी दिल्ली:

Dewald Brevis's record half century: इंडियन प्रीमियर लीग (IPl 2025) में रविवार को शायद प्लेऑफ में जगह न बनाने का गुस्सा चेन्नई के बल्लेबाजों ने गुजरात के बॉलरों पर उतारा. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्ला थामने के बाद सुपर किंग्स के बल्लेबाजों ने गुजरात के बॉलरों का धागा खोल दिया. सुपर किंग्स ने गुजरात के सामने जीत के लिए 231 रनों का लक्ष्य रखा. जहां डेवोन कॉनवे (52) ने ऊपरी क्रम में हाथ दिखाए, तो वहीं दक्षिण अफ्रीका के 22 साल के और 'दूसरा एबी डिविलियर्स' के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने वैसे वसूल कराते हुए सभी का दिल जीत लिया. ब्रेविस ने नंबर पांच पर उतरकर 23 गेंदों पर 4 चौकों और 5 छक्कों से 57 रन बनाए. ब्रेविस ने 19 गेंदों पर अर्द्धशतक जड़ा और वह चेन्नई के लिए सबसे तेज पचासा जड़ने वाले संयुक्त रूप से दूसरे नंबर के और कुल मिलाकरर चौथे बल्लेबाज बन गए

इस मामले में रैना हैं बॉस

जब बात चेन्नई के लिए सबसे तेज पचासा जड़ने की आती है, तो इसमें सुरेश रैना बॉस हैं. उन्होंने साल 2014 में वानखेड़े में पंजाब के खिलाफ 16 गेंदों पर अर्द्धशतक जड़ा था और यह रिकॉर्ड आज भी  बरकरार है. रैना के बाद मोइन अली (बनाम राजस्थान, 2022), अजिंक्य रहाणे ( बनाम मुंबई, 2023)  और अब डेवाल्ड ब्रेविस (बनाम गुजरात, 2025) का नाम आता है. इन तीनों ने ही अपने-अपने अर्द्धशतक के लिए 19 गेंदों का  सहारा लिया. 

रिप्लेसमेंट के रूप में आए थे ब्रेविस

चेन्नई ने दक्षिण अफ्रीकी युवा स्टार बल्लेबाज को बीच टूर्नामेंट चोटिल हुए गुरजपनीत सिंह की जगह साइन किया था. ब्रेविस को 2.2 करोड़ रुपये में अनुबंधित किया गया था. इससे पहले ब्रेविस साल 2022 और 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे. बहरहाल, इस पारी से ब्रेविस ने चेन्नई को साफ-साफ मैसेज दे दिया है कि वह मुंबई की तरह उन्हें रिलीज न करे. और वह आने वाले दिनों में उनके लिए बड़ी एसेट साबित हो सकते हैं. सोशल मीडिया भी दीवाना हो गया है 

आप इस शॉट को देखिए. यह कोई आसान शॉट नहीं है. यह शॉट बहुत कुछ कहता है

पारी ने फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com