विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2021

IPL 2021 के दूसरे फेज के लिए यूएई पहुंची CSK की टीम, धोनी कुछ ऐसे आए नजर- देखें Video

IPL 2021: एमएस धोनी (MS Dhoni) के नेतृत्व में, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कुछ सदस्य इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 सीज़न (IPL 2021 in UAE) के दूसरे फेज के लिए यूएई पहुंच गए हैं

IPL 2021 के दूसरे फेज के लिए यूएई पहुंची CSK की टीम, धोनी कुछ ऐसे आए नजर- देखें  Video
आईपीएल 2021 के दूसरे फेज के लिए यूएई पहुंची सीएसके की टीम

IPL 2021: एमएस धोनी (MS Dhoni) के नेतृत्व में, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कुछ सदस्य इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 सीज़न (IPL 2021 in UAE) के दूसरे फेज के लिए यूएई पहुंच गए हैं. सभी खिलाड़ी जो यूएई गए हैं वो सभी बायो-बबल में प्रवेश भी कर चुके हैं. बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए आईपीएल 2021 को मई में ही रोक दिया गया था. अब आईपीएल का दूसरा फेज यूएई में कराया जाएगा. चेन्नई सुपरकिंग्स ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट की है जिसमें उनके कप्तान के साथ रुतुराज गायकवाड़, सुरेश रैना और दीपक चाहर शामिल हैं. सीएसके ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "वणक्कम फिर से दुबई.' 

ऋषभ पंत ने कप्तान कोहली को गलत रिव्यू लेने से रोकने के लिए पकड़ लिया उनका हाथ, फिर भी नहीं माने और कर दी गलती- देखें Video

सीएसके द्वारा शेयर किए गए वीडियो में धोनी को चाहर के साथ बिलियर्ड्स खेलते हुए देखा जा सकता है. सीएसके के कोच लक्ष्मीपति बालाजी और माइकल हसी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद आईपीएल को स्थगित करने का फैसला लिया गया था. इस सीजन में सीएसके अच्छी फॉर्म में है उसने पांच मैच जीते और केवल दो मैच हारे. प्रतियोगिता के अचानक रुकने के समय तक टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर थी. शीर्ष स्थान पर दिल्ली कैपिटल (DC) का कब्जा था, और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) तीसरे स्थान पर थी, उसके बाद मुंबई इंडियंस (MI) का नंबर था. 

ENG vs IND: टेस्ट में वापसी को लेकर केएल राहुल ने रोहित शर्मा से कही अपनी दिल की बात- निराशाजनक था'- Video

चेन्नई की टीम 19 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने अभियान की फिर से शुरूआत करेगी. आईपीएल के दूसरे फेज में कुल मिलाकर दुबई में 13, शारजाह में 10 और अबू धाबी में 8 मैच होंगे. इस बार सीएसके अपने पुराने परफॉर्मेंस को दोहराने की कोशिश करेगी. पिछले साल टीम चेन्नई का परफॉर्मेंस खराब रहा था और प्लऑफ में नहीं पहुंच पाई थी. 

VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com