विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2017

क्रिकेटरों ने 148वीं जयंती पर 'बापू' को किया याद, सचिन तेंदुलकर ने शेयर किया यह वीडियो

राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी की 148वीं जयंती के मौके पर देश के पूर्व और वर्तमान क्रिकेटरों ने उन्‍हें याद करते हुए देश के लिए उनके योगदान को शिद्दत से याद किया.

क्रिकेटरों ने 148वीं जयंती पर 'बापू' को किया याद, सचिन तेंदुलकर ने शेयर किया यह वीडियो
सचिन तेंदुलकर ने गांधी जयंती पर स्वच्छता से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी की 148वीं जयंती के मौके पर देश के पूर्व और वर्तमान क्रिकेटरों ने उन्‍हें याद करते हुए देश के लिए उनके योगदान को शिद्दत से याद किया. इन क्रिकेटरों में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, मोहम्‍मद कैफ, वीवीएस लक्ष्‍मण और महिला क्रिकेट टीम की कप्‍तान मिताली राज प्रमुख रूप से शामिल हैं. भारत रत्न एवं मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर ने स्वच्छता से जुड़ा एक वीडियो साझा करते हुए आज गांधी जयंती के अवसर पर लोगों को एक नया संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया.उन्होंने लिखा, ‘हम सभी भारत को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने की दिशा में योगदान दे सकते हैं. आइए, आज इस अवसर पर इसकी शुरुआत करें.’ पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री दोनों को उनके जन्मदिन पर याद करते हुए लिखा, ‘महात्मा गांधी और लाल बहादूर शास्त्री जी के जन्मदिन पर श्रद्धांजलि. उपयुक्त रूप से अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस.’ मोहम्मद कैफ ने भी गांधी के मशहूर संदेश को साझा करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, ‘आप जो बदलाव देखना चाहते हैं, यह बदलाव आपको अपने में लाना होगा. महान महात्मा गांधी को उनके जन्मदिन पर श्रद्धांजलि.’

यह भी पढ़ें : PM मोदी ने स्वच्छता अभियान को लेकर तेंदुलकर और आदित्य ठाकरे को सराहा

तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने भी बापू को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, ‘रघुपति राघव राजाराम, पतित पावन सीताराम, सीताराम सीताराम, भज प्यारे तू सीताराम, ईश्वर अल्लाह तेरो नाम,सब को सन्मति दे भगवान #गांधीजयंती.’ पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, ‘महात्मा गांधी को उनके 148वें जन्मदिन पर श्रद्धांजलि. उनके विचार हमारा मार्गदर्शन करते रहें.’

वीडियो: टीम इंडिया की सीरीज जीत में रोहित शर्मा चमके
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने गांधी के मशहूर संदेश को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, ‘उनकी जिंदगी कितनी संपूर्ण रही होगी, जो कि वह कहते थे, ‘मेरी जिंदगी एक संदेश है’. इस खास दिन पर गांधी के शब्दों और उन्हें याद करते हुए.’ (इनपुट: एजेंसी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
आधी रात को जागा देश...जब टी20 विश्वकप पर भारत ने किया कब्जा; हर किसी ने मनाया जीत का जश्न
क्रिकेटरों ने 148वीं जयंती पर 'बापू' को किया याद, सचिन तेंदुलकर ने शेयर किया यह वीडियो
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Next Article
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com