
राहुल शर्मा टीम इंडिया के लिए चार वनडे और दो टी20 मैच खेल चुके हैं (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राहुल ने लिखा, कोई मेरा करियर बरबाद करना चाहता है
रेव पार्टी के दौरान राहुल पर लग चुका ड्रग्स लेने का आरोप
भारत के लिए चार वनडे और दो टी20 मैच खेल चुके हैं
क्रिकेट के अलावा इतर कारणों से भी राहुल शर्मा का नाम मीडिया में आता रहा है. वर्ष 2012 में आईपीएल के दौरान आयोजित एक रेव पार्टी में राहुल शर्मा पर ड्रग्स लेने का आरोप भी लगा था. जांच में उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. 30 नवंबर 1986 को जन्मे राहुल ने भारत के लिए चार वनडे और दो टी20 मैच खेले हैं.I don't knw what happen with people money ke liye kuch be krte Hai kisi ki life important hoti hai someone blackmailing me ki video upload kr dega dokhe se ki meri cricketing career or life spoil krne ke liye plz god save me for this bullshit people
— Rahul Sharma (@ImRahulSharma3) January 1, 2018
वीडियो: गावस्कर ने इस अंदाज में की विराट कोहली की प्रशंसा
दिसंबर 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज करने वाले राहुल ने चार वनडे में 177 रन देकर छह विकेट लिए हैं. 43 रन देकर तीन विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. लंबे कद के खिलाड़ी राहुल ने दो टी20 मैचों में 56 रन देकर तीन विकेट हासिल किए हैं, इसमें 29 रन देकर दो विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. आईपीएल के 44 मैचों में राहुल ने 27.15 के औसत से 40 विकेट हासिल किए हैं. वे आईपीएल में डेक्कन चार्जसे, पुणे वारियर, दिल्ली डेयर डेविल्स और चेन्नई सुपर किंग्स टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. एक समय स्पिन गेंदबाजी में काफी ऊंचे रेट किए जाने वाले राहुल भारत की 'ए' टीम के लिए भी खेल चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं