विज्ञापन
This Article is From May 28, 2016

आईपीएल 9 के फ़ाइनल से पहले एबी डिविलियर्स ने की मौज-मस्‍ती, परिवार के साथ वक्‍त बिताया

आईपीएल 9 के फ़ाइनल से पहले एबी डिविलियर्स ने की मौज-मस्‍ती, परिवार के साथ वक्‍त बिताया
नई दिल्‍ली: रविवार को आईपीएल 9 के फ़ाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुक़ाबला बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। मैच से एक दिन पहले बैंगलोर के खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने टि्वटर पर अपनी भावनाओं को तस्वीरों के ज़रिए व्यक्त किया।

टूर्नामेंट के 15 मैचों में 170.0 के स्ट्राइक रेट से 682 रन बटोर चुके डिविलियर्स ने अपने परिवार के साथ समय बिताया।
डिविलियर्स ने इंस्‍टाग्राम और टि्वटर पर परिवार के साथ तस्वीर डाला। इस तस्वीर में वो अपनी पत्नी और बच्चे के साथ दिखाई दे रहे हैं।

एबी ने लिखा, 'मैंने अपने परिवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम दिखाया। ये एक ख़ास मौक़ा रहा जब हम टीम जर्सी में एक साथ मैदान में उतरे। कल एक बड़ा फ़ाइनल मैच है और मैं बैंगलोर के लिए खेलने में गर्व महसूस कर रहा हूं। फ़ाइनल में बेस्ट टीम जीते।'
 

इससे कुछ देर पहले एबी ने कपकैक की तस्वीर भी डाली और जमकर केक की तारीफ़ की।
 
इतना ही नहीं डिविलियर्स ने अपने होटल रूम में पत्नी के साथ एक इंग्लिश गाने को गाया और गिटार भी बजाया। आप ख़ुद इस गाने को सुने।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एबी डिविलियर्स, आईपीएल 9, आईपीएल फाइनल मुकाबला, चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम, AB Devilliers, IPL9 2016, Chinnaswami Stadium, आईपीएल2016, IPL2016
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com