विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2015

जानिए, टेस्ट कैप्टन विराट कोहली सहित अन्य क्रिकेट सितारों ने दिवाली पर क्या कहा

जानिए, टेस्ट कैप्टन विराट कोहली सहित अन्य क्रिकेट सितारों ने दिवाली पर क्या कहा
विराट कोहली (फाइल फोटो)
देशभर में दीपावली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बीच टीम इंडिया ने क्रिकेट फैन्स और देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के संदेश को ट्वीट किया है। कप्तान विराट कोहली ने क्रिकेट प्रेमियों के लिए सुख और समृद्धि की कामना की है।

देखें वीडियो-
 
पहले टेस्ट में धमाकेदार जीत के बाद भारतीय टीम दीवाली के जश्न के मूड में है। खिलाड़ियों ने दीवाली संदेश में लोगों से प्रदूषण का ख्याल रखने की अपील भी की है। देखें वीडियो-
 
रोहित का अनूठा अंदाज
विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अलग ही अंदाज में अपने फैन्स को दिवाली की शुभकामना दी। उन्होंने अपने ट्विटर खाते में अपने डॉगी के साथ एक वीडियो डाला है। देखें-
 
गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच शनिवार से बेंगलुरू में खेला जाएगा। उम्मीद है कि बेंगलुरू में जीत दर्ज कर टीम एक और दीपावली मनाने का मौका देगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टीम इंडिया, दिवाली, विराट कोहली, बीसीसीआई, Team India, Diwali, Virat Kohli, BCCI
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com