Cricket South Africa: दक्षिण अफ्रीका अभी भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है और इस सीरीज के बाद अफ्रीका को न्यूजीलैंड का दौरा करना है. न्यूजीलैंड दौरे पर अफ्रीकी टीम 4 फरवरी से सीरीज का पहला मैच खेलेगी. हालांकि, इस दौरे की शुरुआत से पहले ही दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड को दिग्गज क्रिकेटरों से आलोचनाओं का सामना करना पड़ा रहा है क्योंकि बोर्ड ने इस दौरे के लिए एक कमजोर टीम चुनी है. दक्षिण अफ्रीका में SA20 लीग का आयोजन 10 जनवरी से होना है और उसको ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने यह फैसला लिया है. वहीं अब क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है और बोर्ड ने अपना बचाव करते हुए कहा है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और घरेलू टी20 लीग दोनों को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.
न्यूजीलैंड के टेस्ट दौरे के लिये कमजोर टीम चुनने पर क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने अपना बचाव करते हुए कहा है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और घरेलू टी20 लीग दोनों को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. सीएसए ने एक बयान में कहा,"क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका न्यूजीलैंड दौरे के लिये टेस्ट टीम को लेकर चिंताओं से वाकिफ है. हम प्रशंसकों को आश्वासन देते हैं कि हम टेस्ट क्रिकेट को लेकर प्रतिबद्ध हैं. इसके साथ ही हम एसए 20 लीग को भी मजबूत करना चाहते हैं."
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने कहा,"न्यूजीलैंड दौरे का कार्यक्रम 2022 में तय हुआ. उस समय एसए 20 के लिये विंडो तय नहीं थी. एक बार यह साफ हो गया कि दोनों की तारीखों में टकराव होगा तो हमने न्यूजीलैंड क्रिकेट से मशविरा करके इस सीरीज के लिये समय तय किया. वैश्विक क्रिकेट कैलेंडर इतना व्यस्त है कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा होने के कारण अप्रैल 2025 से पहले यह सीरीज होनी हैं."
CSA BOARD STATEMENT ON SA SQUAD FOR THE NEW ZEALAND TOUR 🇿🇦🇳🇿
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) January 2, 2024
Cricket South Africa notes the concerns about the composition of the Test squad that will be travelling to New Zealand later this month🏏
We reassure the fans that CSA has the utmost respect for the Test format as… pic.twitter.com/bdUmMmf0qY
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए 14 सदस्यीय दल का ऐलान किया है. इस सीरीज में सिर्फ सात खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है. इसके अलावा इसमें दो खिलाड़ी ऐसे में जिन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की है. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने अपने बयान में कहा है कि दक्षिण अफ्रीका की द्विपक्षीय प्रतिबद्धताओं और SA20 के बीच वर्तमान विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र के दौरान कोई और टकराव नहीं होगा.
न्यूजीलैंड दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम:
नील ब्रांड (कप्तान), डेविड बेडिंघम, रुआन डी स्वार्ड्ट, क्लाइड फोर्टुइन, जुबैर हमजा, त्शेपो मोरेकी, मिहलाली मपोंगवाना, डुआन ओलिवियर, डेन पीटरसन, कीगन पीटरसन, डेन पिड्ट, रेनार्ड वैन टोन्डर, शॉन वॉन बर्ग और खाया जोंडो.
यह भी पढ़ें: "लोगों को वह घटना पसंद नहीं आई..." पूर्व दिग्गज का बड़ा दावा, डेविड वॉर्नर को नहीं मिलेगा जनता से सम्मान
यह भी पढ़ें: IND vs SA 2nd Test: रोहित शर्मा ने चौंकाया, प्लेइंग XI में किए दो बदलाव, अश्विन को किया ड्राप
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं