
CAXI vs IND, 4-day Practice Match: आखिरी केएल राहुल को फॉर्म मिल ही गई
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मुरली-राहुल ने सुलझा दी पहले टेस्ट की ओपनिंग समस्या
बल्लेबाजों ने हासिल किया टेस्ट के लिए जरूरी 'टॉनिक'
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया-भारत का चारदिनी मैच ड्रॉ रहा
करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमियों ने बिल्कुल भी नहीं सोचा था कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया टीम अपनी पहली पारी में 544 रन तक जाने में कामयाब रहेगी. बता दें कि इस मैच में विकेटकीपर ऋषभ पंत को छोड़कर दस सदस्यों ने गेंदबाजी की. कप्तान विराट कोहली भी सात ओवरों में 27 रन देकर 1 विकेट चटकाने में कामयाब रहे. कुलदीप यादव से विराट कोहली ने पूरी पारी में एक ओवर ही फिंकवाया, तो जसप्रीत बुमराह ने भी 1.1 ही ओवर फेंका. ये दोनों ही गेंदबाज प्रैक्टिस मैच की मूल इलेवन का हिस्सा नहीं थे.CA XI put up 544 on the board and #TeamIndia are now 22/0 in the second innings. KL Rahul 10*, Vijay 11* #CAXIvIND pic.twitter.com/T9P5VYPNqN
— BCCI (@BCCI) December 1, 2018
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: स्टीव वॉ ने भारतीय टीम को लेकर दिया 'बड़ा बयान'That will be Lunch on the final Day of the tour game against CA XI. CA XI are now 541/9 - lead by 183 #TeamIndia #CAXIvIND pic.twitter.com/poq23NmE4Z
— BCCI (@BCCI) December 1, 2018
लेकिन इस सबके बीच निराश करने वाली बात यही नहीं रही कि भारतीय गेंदबाजों ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन को 544 रन बनाने दिए, बल्कि जिस पहलू की अनदेखी बिल्कुल भी नहीं की जा सकती, वह यह कि मोहम्मद शमी को छोड़कर कोई भी भारतीय गेंदबाज पर्याप्त विकेट लेने में नाकाम रहा. हालांकि, शमी के तीन विकेट को भी ज्यादा बेहतर नहीं का जा सकता है. लेकिन ईशांत शर्मा और उमेश यादव का सिर्फ 1-1 विकेट लेना पहले टेस्ट से पहले अच्छे संकेत नहीं ही हैं.
VIDEO: जानिए कि धोनी के टी-20 टीम से बाहर होने पर क्या कहा विशेषज्ञों ने
कुछ ऐसा ही रवींद्र जडेजा के बारे में कहा जा सकता है, जो 11 ओवर फेंकने के बाद एक भी विकेट नहीं ले सके. निश्चित ही, इस प्रैक्टिस मुकाबले में भारतीय बॉलरों ने कप्तान विराट कोहली को भरोसा नहीं दिया. वहीं, कंगारू टीम को यह जरूर महसूस हुआ होगा कि जब उनके ये बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का कॉन्फिडेंस से सामना कर सकते हैं, तो वे क्यों नहीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं