विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2016

टी20 वर्ल्ड कप में बना अनोखा रिकॉर्ड, इंग्लैंड की महाजीत

टी20 वर्ल्ड कप में बना अनोखा रिकॉर्ड, इंग्लैंड की महाजीत
इंग्लैंड की क्रिकेट टीम।
नई दिल्ली: एक समय ऐसा था जब एक दिवसीय मैच में कोई भी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 250 रन बनाती थी तब उसे बहुत बड़ा स्कोर माना जाता था। लेकिन जब से टी20 का जन्म हुआ है तब से क्रिकेट से लेकर क्रिकेटर तक सब बदले-बदले नज़र आ रहे हैं। अब तो टी20 मैच में भी 200 से भी ज्यादा रन कम पड़ने लगे हैं।

इंग्लैंड ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
शुक्रवार को इंग्लैंड ने टी 20 वर्ल्ड कप में एक ऐसा रिकॉर्ड हासिल किया कि शायद ही आगे टी20 वर्ल्ड कप में ऐसा रिकॉर्ड देखने को मिले। साउथ-अफ्रीका के खिलाफ मैच में इंग्लैंड ने 230 रन का पीछा करते हुए मैच जीता। यह टी20 वर्ल्ड कप का विश्व रिकॉर्ड है जब किसी भी टीम ने इतने रनों का पीछा करते हुए मैच जीता हो। इससे पहले किसी भी टीम ने 210 से ज्यादा रन का पीछा करते हुए मैच नहीं जीता था।

टी20 वर्ल्ड कप में एक मैच में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड
इंग्लैंड और साउथ-अफ्रीका के बीच इस मैच में और एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है। टी20 वर्ल्ड कप में एक मैच में सबसे ज्यादा 459 रन बनने का रिकॉर्ड कायम हुआ है। साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 229 रन बनाए और 230 का पीछा करते हुए इंग्लैंड यह मैच जीत गया। अगर इस मैच को छोड़ दें तो एक मैच में सबसे ज्यादा रन 19, सितम्बर 2007 को बने थे। यह मैच भारत और इंग्लैंड के बीच था। इस मैच में कुल 418 रन बने थे। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 218 रन बनाए थे जबकि इंग्लैंड 200 रन तक ही पहुंच पाया था।

रूट और रॉय ने जीत का रास्ता साफ किया
जब साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के सामने 230 रन का लक्ष्य रखा तब ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड के हाथ से मैच निकल गया है। लेकिन शायद टी20 वर्ल्ड कप में ऐसी शुरुआत कभी हुई होगी। इंग्लैंड ने पहले दो ओवर में 44 रन बना लिए थे और पांच ओवर खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 79 था। जो रूट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों पर 83 रन बनाए जिसमें छह चौके और चार छक्के शामिल थे। जैसन रॉय ने तेज खेलते हुए 16 गेंदों से 268 की स्ट्राइक रेट से 43 रन बनाए।

साउथ-अफ्रीका के तीन खिलाड़ियों के अर्धशतक
साउथ अफ्रीका के तरफ से हाशिम अमला, जेपी डुमिनी और डीकॉक ने अर्धशतक बनाए। अमल ने 31 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और तीन छक्के के साथ 58 रन बनाए। डुमिनी ने 28 गेंदों पर 54 रन और डिकॉक ने 24 गेंदों पर 52 रन बनाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टी 20 वर्ल्ड कप, क्रिकेट, दक्षिण अफ्रीका-इंग्लैंड, इंग्लैंड की जीत, रिकार्ड बनाए, T20 World Cup, Cricket, South Africa-England, England Win, Records
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com