
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हेसन बोले, विराट को फेंकी जाने वालीं पहली 10-15 गेंदें होंगी अहम
शुरुआत में विराट कुछ जोखिम लेकर पारी को आगे बढ़ाते हैं
रोहित के खिलाफ भी कीवी टीम को दी योजना बनाने की सलाह
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने विराट कोहली की इन दो महान क्रिकेटरों से की तुलना...
उन्होंने कहा, 'यदि आप विराट कोहली को पहली 10-15 गेंदों तक रोक पाए तो इससे आपके लिए उनके खिलाफ अवसर बढ़ जाएंगे. विराट अपनी पहली 10-15 गेंदों में जोखिम उठाते हुए बैटिंग करके पारी को आगे बढ़ाते हैं. ' इसके साथ ही हेसन यह कहने से नहीं चूके कि न्यूजीलैंड टीम को टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के खिलाफ भी योजना तैयार करने की जरूरत है. न्यूजीलैंड टीम के पूर्व कोच ने कहा, रोहित शर्मा पिछले लंबे समय से बेहतरीन फॉर्म हैं. रोहित के बारे में अहम बात यह है कि वे एक बार सेट हो जाते हैं तो रनों के प्रवाह को अपने मनमुताबिक सेट कर लेते हैं. रोहित शर्मा विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव बनाते हैं. ऐसे में यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि नई गेंद के बॉलर रोहित शर्मा के खिलाफ स्विंग या अन्य वेरिएशंस अपानते हुए आक्रामक रुख अख्तियार करें.
कोहली चाहते हैं कि आईपीएल 2019 से दूर रहें प्रमुख बॉलर, इस राय से रोहित सहमत नहीं
वीडियो: मैडम तुसाद म्यूजियम में विराट कोहली न्यूजीलैंड टीम के कांबिनेशन के बारे में हेसन ने कहा कि इस बारे में भी काम किए जाने की जरूरत है. वर्ल्डकप के पहले तक कीवी टीम को इस बारे में काम करना होगा-मसलन ऑलराउंडर कौन है और कौन सा खिलाड़ी टीम को संतुलन प्रदान कर सकता है? गेंदबाजी के लिहाज से यह देखना होगा कि यदि सपाट पिच है तो बीच के ओवरों में विकेट कौन सा गेंदबाज ले सकता है? भारतीय टीम को वर्ष 2019 में 23 जनवरी से 10 फरवरी के बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच वनडे और तीन टी20 मैचों को सीरीज खेलनी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं