
उमर अकमल प्रतिभावान होने के बावजूद अपनी बैटिंग क्षमता के साथ अब तक न्याय नहीं कर सके हैं (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
उमर बोले-मैं नंबर 6 पर खेलता हूं और विराट नंबर 3 पर
हमारी तुलना तब करें जब विराट नंबर 6 पर बैटिंग करें
बाबर और विराट, दोनों ही नंबर 3 पर बैटिंग करते हैं
वैसे, उमर अकमल ने उनकी तुलना विराट कोहली से करने वाले लोगों को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने कहा कि विराट कोहली से मेरी तुलना उचित नहीं है क्योंकि टीम इंडिया के कप्तान नंबर 3 पर बैटिंग करते हैं. उमर ने विजडन इंडिया से कहा, 'लोग मेरी तुलना विराट कोहली से करते हैं लेकिन यह किसी तरह से ठीक नहीं नहीं है. यह बैटिंग क्रम का मामला है. अपने करियर की शुरुआत से ही विराट नंबर 3 पर बैटिंग करते हैं जबकि मैं नंबर 6 पर बल्लेबाजी करता हूं. मुझे नंबर 3 पर बैटिंग करने दीजिए और कोहली को नंबर 6 पर फिर हमारी तुलना कीजिए. ' 26 साल के इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने कहा कि कोहली और पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम की तुलना को अधिक तर्कसंगत माना जा सकता है क्योंकि ये दोनों एक ही बैटिंग पोजीशन (नंबर 3) पर आते हैं. उमर ने कहा, 'विराट की बाबर आजम से तुलना कीजिए जो नंबर 3 पर लगातार अच्छा कर रहे हैं. वे अच्छे फॉर्म हैं और आप विराट की बाबर से तुलना कर सकते हैं.' गौरतलब है कि पाकिस्तानी विकेटकीपर कामरान अकमल के छोटे भाई उमर अकमल ने 116 वनडे में केवल दो शतक बनाए हैं जबकि विराट 179 मैचों में 27 शतक जमा चुके हैं. टी20 में भी विराट का रिकॉर्ड उमर से बहुत बेहतर है. पाकिस्तान की टेस्ट टीम में उमर लगातार अंदर-बाहर होते रहे हैं. उन्होंने अब तक महज 16 टेस्ट मैच ही खेले हैं और इसमें केवल एक शतक बनाया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उमर अकमल, तुलना, विराट कोहली, नंबर 3, नंबर 6, बाबर आजम, पाकिस्तानी बल्लेबाज, Umar Akmal, Compare, Virat Kohli, No.6, No.3, Babar Azam, Pakistani Batsman