CWG 2022: गोल्ड मेडल मैच में भारत का मुकबला ऑस्ट्रेलिया से, जानें कब और कैसे देखें Live telecast, भारतीय समय के अनुसार

CWG, 2022 India Women vs Australia Women, Final: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है. अब भारतीय महिला टीम का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई टीम के (INDW vs AUSW, Final Gold Medal Match) साथ होना है

CWG 2022: गोल्ड मेडल मैच में भारत का मुकबला ऑस्ट्रेलिया से, जानें कब और कैसे देखें Live telecast, भारतीय समय के अनुसार

CWG 2022: गोल्ड मेडल मैच में भारत का मुकबला ऑस्ट्रेलिया से

CWG, 2022 India Women vs Australia Women, Final: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है. अब भारतीय महिला टीम का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई टीम के (INDW vs AUSW, Final Gold Medal Match) साथ होना है. बता दें कि सेमीफाइनल में भारत ने इंग्लैंड को 4 रन से हराया और फाइनल में जगह बनाई. पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम गोल्ड मेडल मैच खेलने मैदान पर उतरेगी. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय महिला क्रिकेट टीम इतिहास रचने में सफल रहती हैं. वैसे, ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पहले भी फाइनल मुकाबले हुए हैं जिसमें कंगारू महिला टीम जीत हासिल करने में सफल रही है. 

CWG 2022: इतिहास रचते ही झूम उठीं भारतीय खिलाड़ी, एक दूसरे को लगाया गले से, जीत के बाद ऐसे मना जश्न- Video

2020 टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था. अब ऐसे में क्या भारतीय महिला टीम उस हार का बदला ले पाएगी. इस कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला लीग स्टेज में हुआ था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने ही बाजी मारी थी. 


(AUS vs IND Women Head to Head in T20I)
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच हेड-टू- हेड मुकाबले की बात की जाए तो टी-20 इंटरनेशनल में दोनों टीमों के बीच दोनों टीमों के बीच अब तक 24 टी20 मैच हुए हैं जिसमें भारतीय महिला टीम  6 ही मैच जीत सकी है. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने 17 मैच जीते हैं. एक मैच में कोई परिणाम नहीं निकला था. ऐसे में आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम को गोल्ड जीतने के लिए अपना 100 फीसदी मैदान पर देना होगा. 

य्यर को टी20 विश्व कप के लिए इस बल्लेबाज ने दी बड़ी चुनौती, कौन जीतेगा बैक-अप बल्लेबाज की रेस

*Asia Cup 2022: यह है वह फाइनल भारतीय XI, जो 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी

भारत Vsऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल कब खेला जाएगा?

भारत VS ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल 7 अगस्त रविवार को खेला जाएगा.

भारत VS ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल कहाँ खेला जाएगा?

भारत VS ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा.

भारत VS ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल कितने बजे शुरू होगा?

भारत VS ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल रात 9:30 बजे से शुरू होगा, भारत के समय के अनुसार

भारत VS ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल का प्रसारण कहाँ होगा?

भारत VSऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल का प्रसारण (Live telecast) सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.

भारत VS ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल स्ट्रीमिंग के लिए कहां उपलब्ध होगा?

भारत VS ऑस्ट्रेलिया फाइनल SonyLiv ऐप पर स्ट्रीमिंग होगा (Live online streaming).

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com