
मुनरो ने राजकोट टी20 मैच में नाबाद 109 रन की पारी खेली थी (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एक साल में दो टी20 शतक बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज
टी20 में दो शतक जमाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज हैं मुनरो
राजकोट टी20 में 109 रन की पारी के लिए रहे थे मैन ऑफ द मैच
यह भी पढ़ें: तीसरे टी-20 मैच में हो सकता है बारिश का 'खेल'
टी20 इंटरनेशनल में दो शतक जमाने वाले बल्लेबाज इस प्रकार हैं..
1.कॉलिन मुनरो (न्यूजीलैंड), वर्ष 2017, नाबाद 109 और 101
इसमें से नाबाद 109 रन की पारी उन्होंने भारत और 101 की पारी बांग्लादेश के खिलाफ खेली
2.ब्रेडन मैक्कुलम (न्यूजीलैंड), वर्ष 2010 और 2012, नाबाद 116 और 123
इसमें से नाबाद 116 रन की पारी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और 123 रन की पारी बांग्लादेश के खिलाफ खेली.
3. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज), वर्ष 2007और 2016, 117 और नाबाद 100
117 रन की पारी उन्होंने दक्षिण अफ्रीका और नाबाद 100 रन की पारी इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी.
इसमें से नाबाद 109 रन की पारी उन्होंने भारत और 101 की पारी बांग्लादेश के खिलाफ खेली
4. एविन लेविस (वेस्टइंडीज), वर्ष 2016 और 2017, 100 और नाबाद 125
ये दोनों शतकीय पारी लेविस ने भारतीय टीम के खिलाफ खेली थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं