विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2020

कोच जस्टिन लेंगर को ओपनर डेविड वॉर्नर में नजर आता है यह मुक्केबाज

वॉर्नर को 2018 में हुई इस घटना में उकसाने वाला खिलाड़ी पाया गया जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में किसी भी हालत में जीत दर्ज करने की संस्कृति पर सवाल उठाये गए. इसके बाद उन पर आजीवन कप्तानी प्रतिबंध लगा दिया गया, स्मिथ हालांकि अब कप्तानी की जिम्मेदारी निभाने की भूमिका निभा सकते हैं.

कोच जस्टिन लेंगर को ओपनर डेविड वॉर्नर में नजर आता है यह मुक्केबाज
इरफान पठान की फाइल फोटो
मेलबर्न:

ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने रविवार को डेविड वॉर्नर की तुलना महान मुक्केबाज फ्लॉएड मेवैदर से की और उन्हें ऐसा आक्रामक खिलाड़ी बताया जो 2018 में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के कारण कभी भी नेतृत्वकर्ता नहीं बन पाएगा. मार्च 2018 में तब के कप्तान स्टीव स्मिथ और उप-कप्तान वॉर्नर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में हुई इस गेंद से छेड़छाड़ की घटना के लिये एक साल का प्रतिबंध झेलना पड़ा.

लेंगर ने ‘चैनल नाइन' टीवी के ‘स्पोर्ट्स संडे' कार्यक्रम में अमरीका के महान मुक्केबाज का जिक्र किया जो अपनी 50 पेशेवर करियर बाउट में एक बार भी नहीं हारे और पांच वजन वर्गों में उनके नाम 15 बड़े विश्व खिताब हैं. उन्होंने कहा, ‘‘देखिये, मैं उसका समर्थन करता हूं. टीम में डेविड वॉर्नर का होना उसी तरह का है जैसे आपकी टीम में फ्लॉएड मेवैदर हों'

वॉर्नर को 2018 में हुई इस घटना में उकसाने वाला खिलाड़ी पाया गया जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में किसी भी हालत में जीत दर्ज करने की संस्कृति पर सवाल उठाये गए. इसके बाद उन पर आजीवन कप्तानी प्रतिबंध लगा दिया गया, स्मिथ हालांकि अब कप्तानी की जिम्मेदारी निभाने की भूमिका निभा सकते हैं.

लेंगर ने कहा, ‘‘अधिकारिक रूप से उसे फिर से ऑस्ट्रेलियाई कप्तानी की जिम्मेदारी से प्रतिबंधित कर दिया गया है.' उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि वह फिर से ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर पाएगा क्योंकि स्थिति यही है, लेकिन मुझे टीम में उसकी मौजूदगी पसंद है. वह बेहतरीन विस्फोटक खिलाड़ी है. वॉर्नर ने खेल में वापसी के बाद खुद को ऑस्ट्रेलियाई टीम का महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित कर दिया है जो उनकी और स्मिथ की अनुपस्थिति में जूझ रही थी.

VIDEO: कुछ साल पहले विराट कोहली ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com