विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2014

नार्दर्न नाइट्स पर किंग्स इलेवन पंजाब की बड़ी जीत, सेमीफाइनल में प्रवेश किया

मोहाली:

किंग्स इलेवन पंजाब ने चैंपियंस लीग ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में एकबार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड की टीम नार्दर्न नाइट्स पर आज रात यहां 120 रन की विशाल जीत दर्ज की। इस जीत के साथ पंजाब की टीम ने इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई।

सलामी बल्लेबाजों मनन वोहरा (65 रन) और वीरेंद्र सहवाग (52 रन) के बीच पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की मदद से किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 215 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

जवाब में नार्दर्न नाइट्स ने पावरप्ले में शुरुआत तो अच्छी की लेकिन निरंतर विकेट गिरने से पूरी टीम 15.2 ओवर में 95 रन पर सिमट गई।

किंग्स इलेवन पंजाब के अपने तीनों मैच जीतकर कुल 12 अंक हो गये हैं और उसने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली, जबकि बाकी बची चार टीमें सेमीफाइनल के तीन अन्य स्थानों के लिए भिड़ेंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चैंपियंस लीग ट्वेंटी-20, ट्वेंटी-20 क्रिकेट, किंग्स इलेवन पंजाब, नार्दर्न नाइट्स, CLT20, T20 Cricket, Kings XI Punjab, Northern Knights
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com