
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गत आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियन्स को चैंपियंस लीग टी-20 के अपने शुरुआती मैच में हराने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा कि फार्म में चल रहे संजू सैमसन और अजिंक्य रहाणे जैसे युवा खिलाड़ी टीम में बड़े सितारों की कमी बखूबी पूरी कर रहे हैं।
शनिवार रात मुंबई इंडियन्स के खिलाफ सात विकट की जीत के बाद द्रविड़ ने संवाददाताओं से कहा कि उनकी टीम ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया।
द्रविड़ ने कहा, गेंदबाजी शानदार रही, विशेषकर विक्रमजीत मलिक ने बेहतरीन गेंदबाजी की। हमने अपने गेंदबाजों को रोटेट किया और मुंबई को 142 रन पर रोककर अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन ये रन बनाना भी आसान नहीं था और हमें पेशेवर टीम के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करने की जरूरत थी।
उन्होंने कहा, मेरे विकेट के बाद संजू और रहाणे ने काफी परिपक्व साझेदारी निभाई। वे चार अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों का सामना कर रहे थे, लेकिन उनमें कोई डर नहीं था। उनकी बल्लेबाजी नियंत्रित और ठोस थी, जिससे हमें मजबूत स्थिति में पहुंचने में मदद मिली। इसके बाद शेन वॉटसन और स्टुअर्ट बिन्नी ने शानदार तरीके से मैच को अंजाम तक पहुंचाया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं