Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अपना आखिरी टी-20 मैच खेल रहे राजस्थान रॉयल्स के कप्तान राहुल द्रविड़ और मुंबई इंडियंस के सचिन तेंदुलकर को रविवार को फिरोजशाह कोटला मैदान में चैंपियंस लीग ट्वेंटी-20 फाइनल के दौरान उनकी टीम के साथियों ने ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया।
क्षेत्ररक्षण का फैसला करने के बाद जब द्रविड़ मैदान में आए तो राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों ने उन्हें सलामी दी, जबकि तेंदुलकर को उस वक्त गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, जब वह 15 रन पर शेट वॉटसन की गेंद पर बोल्ड हुए।
द्रविड़ आखिरी दफा आज मैदान पर उतरे और गॉर्ड ऑफ ऑनर के लिए अपनी टीम के साथियों का शुक्रिया अदा किया।
तेंदुलकर के लिए भी लोगों ने उस वक्त खड़े होकर तालियां बजायीं जब वह अपना हेल्मेट निकाल कर पैविलियन की ओर जा रहे थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जयपुर, राजस्थान रॉयल्स, चैंपियन्स लीग टी-20, सचिन तेंदुलकर, मुंबई इंडियंस, राहुल द्रविड़, गॉर्ड ऑफ ऑनरChampions League, Rajasthan Royanls, Rahul Dravid, Sachin Tendulkar, Mumbai Indians, Guard Of Honour