
- भारत ने केनिंग्टन ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच को छह रन से जीतकर सीरीज को बराबरी पर पहुंचाया
- क्रिस वोक्स ने टूटे हुए हाथ के साथ बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरकर खेल भावना का उदाहरण दिया
- सोशल मीडिया पर क्रिस वोक्स के चोटिल हाथ के साथ मैदान पर उतरने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है
Chris Woakes Played with Broken Hand IND vs ENG 5th Test: भारत ने 'केंनिग्टन ओवल' में खेले गए रोमांचक मुकाबले को 6 रन से अपने नाम किया. पांचवां टेस्ट जीतने के साथ टीम इंडिया ने सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म की. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक खिलाड़ी टूटे हाथ के साथ एक हाथ में बाला थामे मैदान पर उतरते हुए दिखा दे रहा है और वो कोई और नहीं बल्कि क्रिस वोक्स थे. भारत-इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट के आखिरी दिन जब इंग्लैंड एक समय हार की देहलीज पर खड़ा था और आखिरी विकेट नहीं बल्कि आखिरी उम्मीद बनकर एक खिलाड़ी मैदान पर उतरता है और फैंस का दिल जीत लेता है.
Christopher Roger Woakes ❤️ pic.twitter.com/np2G5JIiJj
— England Cricket (@englandcricket) August 4, 2025
क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे लम्हें रहे हैं जो फैंस के दिलों में हमेशा के लिए जगह बना लेते हैं, कुछ ऐसा ही भारत-इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले गए आखिरी टेस्ट मुकाबले में जब मैदान पर चोटिल क्रिस वोक्स मैदान पर उतरे और एक हाथ में बल्ला थामे मैदान पर उतरे और ये तस्वीर इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए अमर हो गई. खेल से प्यार और खिलाड़ी का जज्बा अगर देखना है तो ये एक शानदार उदहारण होगा. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ कुछ ऐसी ही तस्वीर चौथे टेस्ट मैच में सामने आई थी जब पैर में चोट के बावजूद ऋषभ पंत मैदान पर आये और अपना अर्धशतक लगाया था.
pic.twitter.com/UAQkFu4TrC
— Madhur Kapoor (@MadhurKapoor12) August 4, 2025
This man was, is & ever will be my favorite fast bowler.
Malcolm Marshall was just not human.
A good-hearted giant, gone too soon.
But such things happen very rarely, Chris Woakes might get a chance to repeat this, though I wish as an Indian in a…
भारत-इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में कई ऐसे लम्हें रहे जिसने खेल प्रेम और खेल भावना को पूरी तरीके से सही साबित कर दिखाया. पांचवें टेस्ट मैच के आखिरी दिन क्रिस वोक्स ने मैदान पर चोटिल हाथ के साथ उतरते ही क्रिकेट इतिहास के महान तेज़ गेंदबाज मैल्कम मार्शल का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा और इंग्लैंड बल्लेबाज क्रिस वोक्स की तुलना उनसे की जाने लगी.
क्रिकेट के इतिहास में यह सबसे दुर्लभ घटनाओं में से एक है - जब कोई हाथ, पैर, जबड़े या किसी और हिस्से में फ्रैक्चर के साथ बल्लेबाजी या गेंदबाजी करने उतरता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं