विज्ञापन

डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल... चेन स्‍नैचिंग की पीड़‍ित महिला सांसद का बयान, महिला सुरक्षा पर सवाल 

यह घटना दिल्ली में महिला सुरक्षा को लेकर एक बार फिर बहस छेड़ रही है. चाणक्यपुरी जैसे सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में एक सांसद के साथ हुई इस वारदात ने दिल्ली पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं,

डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल... चेन स्‍नैचिंग की पीड़‍ित महिला सांसद का बयान, महिला सुरक्षा पर सवाल 
  • दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में कांग्रेस सांसद आर. सुधा के साथ बदमाशों ने चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया.
  • सांसद का कहना है कि वह शारीरिक और मानसिक रूप से आहत हैं तथा उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
  • चाणक्यपुरी हाई-सिक्योरिटी जोन होने के बावजूद वारदात ने दिल्ली पुलिस के तौर-तरीकों पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

राजधानी दिल्ली के हाई-सिक्योरिटी जोन चाणक्यपुरी में आज सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. तमिलनाडु के मयिलादुथुरै लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद आर. सुधा के साथ पोलैंड एम्बेसी के बाहर स्कूटी सवार बदमाश ने चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया. इस हमले में सांसद को गले पर चोटें भी आई हैं. यह घटना दिल्ली में बढ़ते अपराध और महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है. 

सुबह की सैर के दौरान हमला

सांसद आर. सुधा पिछले एक साल से तमिलनाडु भवन में रह रही हैं और रोजाना सुबह की सैर के लिए निकलती हैं. आज सुबह, जब वह एक अन्य महिला सांसद के साथ चाणक्यपुरी इलाके में मॉर्निंग वॉक पर थीं, तभी पोलैंड एम्बेसी के गेट नंबर 3 के पास एक स्कूटी सवार बदमाश ने उनके गले से सोने की चेन छीन ली. आरोपी ने हेलमेट पहनकर अपना चेहरा छिपाया हुआ था और वारदात को अंजाम देकर तेजी से फरार हो गया. 

महिला सांसद ने बताया कि इस हमले में उनके गले पर चोट के निशान भी बने हैं, जिससे वह शारीरिक और मानसिक रूप से आहत हैं. उन्होंने तुरंत दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिख इस घटना की जानकारी दी. 

वीआईपी इलाके में सुरक्षा पर सवाल

चाणक्यपुरी, दिल्ली का एक वीआईपी इलाका है, जहां कई देशों के दूतावास और उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र मौजूद हैं. इसके बावजूद, इतने सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में एक सांसद के साथ इस तरह की वारदात ने दिल्ली पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं. दिल्ली पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी फुटेज की जांच के साथ-साथ आरोपियों की तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई हैं. 

सांसद का बयान: 'डबल इंजन सरकार फेल' 

एनडीटीवी से बात करते हुए सांसद आर. सुधा ने अपनी पीड़ा व्यक्त की. उन्होंने कहा, 'मैं सदमे में हूं. चाणक्यपुरी जैसे हाई-सिक्योरिटी जोन में, जहां एंबेसजी हैं, वहां मेरे साथ इस तरह की घटना हुई. यह दिखाता है कि डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है. अगर एक सांसद यहां सुरक्षित नहीं है, तो आम महिलाओं का क्या हाल होगा?' सुधा ने केंद्र और दिल्ली सरकार से महिला सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने की मांग की है. 

दिल्ली में चेन स्नैचिंग के मामले 

दिल्ली में अपराध की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, साल 2023 में दिल्ली में 3,865 चेन स्नैचिंग, 2024 में यह संख्या 3,381 रही, जबकि 2025 में 30 जून तक 2,503 मामले सामने आ चुके हैं. 

महिला सुरक्षा पर फिर उठे सवाल

यह घटना दिल्ली में महिला सुरक्षा को लेकर एक बार फिर बहस छेड़ रही है. चाणक्यपुरी जैसे संवेदनशील और सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में एक सांसद के साथ हुई इस वारदात ने न केवल दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं बल्कि केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों को भी कटघरे में खड़ा किया है. सांसद आर. सुधा ने सरकार से मांग की है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं और महिलाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए. इस मामले में आगे की जांच और पुलिस की कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com