विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2015

कैरीबियाई टी 20 प्रीमियर लीग के लिए गेल ने गिरा दिया ड्रोन

कैरीबियाई टी 20 प्रीमियर लीग के लिए गेल ने गिरा दिया ड्रोन
केविन पीटरसन और क्रिस गेल की फाइल फोटो
नई दिल्ली: क्रिस गेल और केविन पीटरसन दोनों ही धमाकेदार बल्लेबाज़ हैं, लेकिन पीटरसन कहते हैं कि 'एक्यूरेसी' और 'स्किल' यानी 'सटीक' होना और 'तकनीक' का होना ना तो उनके खेल की ख़ासियत है ना ही क्रिस गेल की और अगर प्रतियोगिता ड्रोन को गिराने की हो तो इन दोनों में किसका बल्ला दमदार साबित होगा, ये कहना आसान नहीं।

एक प्रायोजित प्रतियोगिता में मैदान पर एक साथ खड़े दो दोस्तों के बीच चुनौती बिल्कुल अलग है। मुक़ाबला बल्ले का दम दिखाकर कुछ ऐसा कर दिखाने की है, जो इन दोनों पावर हिटर खिलाड़ियों की साख और बढ़ा देगा।

मकसद है 20 जून से 26 जुलाई तक होने वाली कैरीबियाई प्रीमियर लीग को बढ़ावा देना। केविन पीटरसन और क्रिस गेल दोनों पावर हिटर खिलाड़ियों को बॉलिंग मशीन से फेंकी गई गेंद पर शॉट लगाकर ऊंचाई पर मौजूद ड्रोन को हिट करना है।

एक के बाद एक मौक़े का इस्तेमाल कर केविन पीटरसन और क्रिस गेल ड्रोन के क़रीब तक पहुंचते रहे और कहने की बात नहीं कि आख़िरकार किसके शॉट ने ड्रोन को नीचे गिरा दिया। क्रिस गेल अनूठे ड्रोन डाउन प्रतियोगिता के पहले चैंपियन बन गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिस गेल, केविन पीटरसन, गेल शॉट, ड्रोन हिट, Chris Gayle, Gayle Shot, Kevin Pietersen, Drone Hit