क्रिस गेल ने पगड़ी पहनकर शेयर की तस्वीर, बोले- 'पंजाबी डैडी..' देखें Photo

क्रिस गेल (Chris Gayle) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल इस बार गेल 'पंजाबी डैडी लुक' के कारण फैन्स के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं. गेल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो पगड़ी पहने हुए नजर आ रहे है

क्रिस गेल ने पगड़ी पहनकर शेयर की तस्वीर, बोले- 'पंजाबी डैडी..' देखें Photo

क्रिस गेल ने पगड़ी पहनकर मचाया धमाल, शेयर की तस्वीर, बोले- 'पंजाबी डैडी..'

क्रिस गेल (Chris Gayle) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल इस बार गेल 'पंजाबी डैडी लुक' के कारण फैन्स के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं. गेल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो पगड़ी पहने हुए नजर आ रहे है. गेल ने यह तस्वीर शेयर कर लिखा, 'कल की शूटिंग के लिए इंतजार नहीं कर सकता..पंजाबी डैडी बनने जा रहा हूं..' फैन्स भी गेल के इस अंदाज को देखकर काफी खुश हैं. बता दे ंकि इससे पहले भी गेल ने सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरी थी, जब उन्होंने टॉय कार की तस्वीर शेयर की थी. जिसपर डेविड वॉर्नर ने रिएक्ट किया था. वॉर्नर ने छोटी की कार की तस्वीर को देखकर कहा था, यह तो मेरी टाईप की है..'

टेस्ट में नंबर 1 से नंबर 11 तक सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज, देखें पूरी लिस्ट

h55d89ro

'यूनिवर्स बॉस' के नाम से विख्यात गेल अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के अलावा मजाकिय़आ अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. गेल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और फैन्स के टच में रहते हैं. क्रिस गेल के अंदाज को देखकर फैन्स काफी खुश रहते हैं. एबी डिविलियर्स जिस तरह से भारत में पॉपुलर हैं वैसे ही गेल भी भारतीय फैन्स के बीच काफी विख्यात हैं 


आईपीएल के स्थगित होने के बाद गेल एक बार फिर वेस्टइंडीज की नेशनल टीम की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. गेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में वेस्टइंडीज की ओर से खेलेंंगे, वहीं वॉ़र्नर भी वेस्टइंडीज के दौरे पर आने वाले हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम वेस्टइंडीज की दौरे पर 3 वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है. 

युवराज बोले कि 'यह तो अगले जन्म में ही होगा', तो कैफ ने कुछ ऐसे दी सांत्वना

T20I टीम में नामित गेल इस साल के अंत में भारत में होने वाले T20 विश्व कप के लिए टीम बनाने के उद्देश्य से घरेलू सत्र में खेलेंगे. इस आईपीएल सीजन में गेल और वॉर्नर दोनों कोई खास नहीं कर पाए हैं. गेल ने 8 मैच खेलकर इस सीजन में कुल 178 रन बनाए तो वहीं वॉ़र्नर ने हैदराबाद की ओर से इस सीजन में 6 मैच खेलकर 193 रन बनाए थे. इस सीजन में वॉ़र्नर को हैदराबाद की कप्तानी पद से भी हाथ धोना पड़ा था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com