विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2015

टी-20 क्रिकेट के बॉस हैं क्रिस गेल, आठ हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने

टी-20 क्रिकेट के बॉस हैं क्रिस गेल, आठ हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने
कैरेबियाई प्रीमियर लीग के दौरान शॉट लगाते बल्लेबाज क्रिस गेल
नई दिल्ली: वेस्टइंडीज़ के क्रिस गेल के सामने किसी की नहीं चलती, अच्छे-अच्छे गेंदबाज़ों के होश गेल को देखकर उड़ जाते हैं। इसका सबूत है गेल का शानदार रिकॉर्ड। गेल ने अपने रिकॉर्ड बुक में एक और पन्ना जोड़ लिया है।

टी-20 में आठ हज़ार रन बनाने वाले वह दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज़ गेल ने ये कमाल कैरेबियाई प्रीमियर लीग टी-20 में जमैका तालवाह की तरफ़ से खेलते हुए किया।

गेल ने किंग्सटन में सेंट लूसिया जाउक्स के ख़िलाफ़ खेले गए मैच में नॉटआउट 64 रन बनाए। इस पारी में  उन्होंने मिडविकेट पर शानदार छक्का लगाकर टी-20 में अपने आठ हज़ार रन पूरे किए।

गेल के खाते में अब 217 टी-20 मैच की 213 पारियों में 8037 रन हो गए हैं। गेल ने 15 शतक और 52 अर्द्धशतक लगाए हैं। इस दौरान उनका औसत 44.40 और स्ट्राइक रेट 148.86 का रहा है।

35 साल के गेल ने अपने टी-20 करियर में 628 चौके लगाए हैं। अगर छक्के की बात करें, तो गेल के बल्ले से 569 छक्के निकले हैं, जो टी-20 में एक रिकॉर्ड है। गेल ने ये रन अलग-अलग 15 टीमों के लिए खेलते हुए बटोरे हैं।

गेल के बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ब्रैड हॉज का नाम है, जिनके नाम 6471 रन हैं। हॉज ने 237 मैच में इतने रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर न्यूज़ीलैंड के ब्रैंडन मैक्कलम हैं, जिन्होंने 215 मैचों में 6223 रन बटोरे हैं।

इस फेहरिस्त में अगर भारतीय खिलाड़ी की बात करें, तो चेन्नई सुपर किंग्स के सुरेश रैना का नाम सातवें नंबर पर आता है। रैना ने 203 मैचों में 5513 रन बनाए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिस गेल, क्रिस गेल का रिकॉर्ड, टी-20 क्रिकेट, कैरेबियाई प्रीमियर लीग, Chris Gayle, Chris Gayle Records, T-20 Cricket, Carribean Premiere League
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com