ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी-20 में यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल (Chris Gayle) ने 38 गेंद पर 67 रनों की धुआंधार पारी खेली. अपनी पारी में गेल ने 7 छक्के और 4 चौके जमाए. क्रिस गेल टी-20 क्रिकेट में 14 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं. तीसरे टी-20 में गेल ने कंगारू गेंदबाजों की खूब धुनाई की, जिसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि गेल ने ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जाम्पा (Adam Zampa) के ओवर में लगातार 3 गेंद पर 3 छक्का तो जमाया ही बल्कि तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की. खासकर तेज गेंदबाज रिले मेरेडिथ (Riley Meredith) के ओवर में उन्होंने एक ऐसा छक्का जमाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Video- ब्रावो से छूटा कैच तो एलेन ने पलक झपकते ही ले लिया, ऐसा कमाल देखकर क्रिकेट जगत भी हैरान
144 kmph short ball from Meredith and Chris Gayle hit for a 97 meter six - That was madness. What a shot. It was out of the ground as well - Shot of the match. pic.twitter.com/5zgeIwM7Bf
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 13, 2021
वीडियो में रिले मेरेडिथ 144 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद करते हैं जिसपर गेल अपने ही अंदाज में छक्का मार देते हैं.त 41 साल की उम्र में 144 KMPH रफ्तार वाली गेंद पर छक्का मारने इस बात को दर्शाता है कि यह खिलाड़ी छक्का मारने में क्यों माहिर हैं.
Here's the video pic.twitter.com/C2FCkFtTts
— ????FlashScore Cricket Commentators (@FlashCric) July 13, 2021
अपनी बेहतरीन गेंद पर छक्का लगता देख मेरेडिथ हैरान रह जाते हैं और बुझे मन से अपनी गेंदबाजी रनरअप पर लौट जाते हैं. बता दें कि पिछले कुछ समय से गेल जल्दी आउट हो जा रहे थें, जिसके बाद उनकी आलोचना शुरू हो गई थी. इस मुश्किल समय में ब्रावो और पोलार्ड ने गेल का सपोर्ट किया था और कहा था कि क्रिस जल्द ही फॉर्म में वापसी करेंगे. अब गेल ने उन दोनों खिलाड़ियों को शुक्रिया कहा है. उन्होंने अपने इस तूफानी अर्धशतक को पोलार्ड और ब्रावो को समर्पित किया.
इस मैच में 41 वर्षीय बल्लेबाज ने मार्च 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 100 रन बनाने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय में पहली बार 50 रन की संख्या पार की, गेल ने दूसरे ओवर में ही तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पर छक्का और लगातार तीन चौके जड़कर अपने तेवर दिखा दिये थे. उन्होंने 11वें ओवर में एडम जंपा पर लगातार तीन छक्के लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। गेल को इस पारी के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया. (इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं