विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2015

कीवी खिलाड़ी ब्रैंडन मैकुलम बोले- क्रिस केर्न्‍स ने मैच फिक्सिंग का दिया था ऑफर

कीवी खिलाड़ी ब्रैंडन मैकुलम बोले- क्रिस केर्न्‍स ने मैच फिक्सिंग का दिया था ऑफर
फाइल फोटो
लंदन: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान क्रिस केर्न्‍स ने मौजूदा कप्तान ब्रैंडन मैकुलम से मैच फिक्सिंग के लिए संपर्क किया था। मैकुलम ने लंदन की एक अदालत को यह जानकारी दी।

मैकुलम ने केर्न्‍स के झूठी गवाही देने के मामले में कहा कि इस पूर्व कप्तान ने साल 2008 में भारत में कोलकाता के एक होटल में संपर्क किया था। इस दौरान केर्न्‍स ने कहा था कि अन्य खिलाड़ियों में ऐसा करने की हिम्मत नहीं है। मैकुलम ने कहा कि वह इस तरह संपर्क किए जाने के बाद 'स्तब्ध' थे।

केर्न्‍स ने इसके बाद दो और बार उनसे संपर्क किया जिसके बाद आखिर में फरवरी 2011 में मैकुलम ने इसकी शिकायत कर दी। केर्न्‍स ने कथित तौर पर जिस समय संपर्क किया था उस समय विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के साथ इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेल रहे थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
न्यूजीलैंड, क्रिस केर्न्स, ब्रैंडन मैकुलम, मैच फिक्सिंग, क्रिकेट, Cricket, Chris Cairns, Match Fixing, Brendon McCullum