चयन को लेकर विवाद भारत की पुरुष क्रिकेट में नहीं होते, बल्कि महिला टीम में भी होते हैं. वीरवार को भारतीय महिला चयन समिति ने इस साल खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया, तो फैंस टीम में लोकप्रिय ऑलराउंडर जेमिमा रॉड्रिगुएज और शिखा पांडे का नाम न देखकर हैरान रन गए. सोशल मीडिया और फैंस के बीच जोर- शोर से चर्चा भी हुयी. मीडिया में भी चर्चा हुई कि आखिर ऐसी क्या वजह रही, जिससे इन स्टार खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं दी गयी. और इस जब इस मामले पर पूर्व क्रिकेटर और नीतू डेविड से सवाल-जवाब किया गया, तो उनके जवाब ने बीसीसीआई के चयन नीति की पोल भी खोल दी. नीतू के बयान ने यह अच्छी तरह समझा दिया कि ये सेलेक्टर बस रट्टू तोते की तरह बनकर रह गए हैं. बीसीसीआई ने वीरवार को दो टीमें घोषित कीं. एक टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज के लिए मिताली राज की कप्तानी में घोषित की गयी, जबकि दूसरी टीम हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप के लिए घोषित की गयी.
GEAR UP FOR CWC22! Led by Mithali and Harmanpreet, the final squad for #CWC22 and #NZvIND has been announced. We can't wait to cheer for our #WomenInBlue soon enough
— The Bharat Army (@thebharatarmy) January 6, 2022
Jemimah Rodrigues and Shikha Pandey misses out. What are your thoughts on this squad? pic.twitter.com/Qj4yRJWf4P
यह भी पढ़ें: जब कपिव देव ने जड़े लगातार चार छक्के और बचा दिया फॉलोऑन, video
एक एजेंसी के शिखा पांडेय और जेमिमाह रॉड्रिगुएज के सवाल पर चीफ सेलेक्टर नीतू पांडेय ने कहा, "हमें बोलने की इजाजत नहीं है." अब यह तो साफ ही है कि जब भी बीसीसीआई ऐसी किसी बड़ी प्रतियोगिता के लिए टीम का ऐलान करता है, तो वह प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करता है. साल 2020 में टीम चयन के बाद भी तत्कालीन चीफ सेलेक्टर हेमलता काला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों के जवाब दिए थे.
यह भी पढ़ें: ऐसा पहली बार हुआ, बाबर ने सभी फौरमेटों की रैंकिंग में विराट को पीछे छोड़ा, वजह आपके सामने है
And now Chief selector Neetu David has told me that the 5-member panel is not allowed to speak on the selection of India squad for 2022 World Cup.
— Priya Nagi (@priyamohannagi) January 6, 2022
btw Jemimah Rodrigues is NOT INJURED. #TeamIndia #CWC22 https://t.co/9o2LrcSuit
जब उनसे पूछा गया कि क्या सेलेक्टर मीडिया को संबोधित करेंगे, पर नीतू डेविड ने कहा कि फिलहाल इस बारे में मुझे कुछ भी नहीं बता है. इन दो लाइनों से साफ है कि क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था के चीफ सेलेक्टरों के होठ सिले हुए हैं. ये वो सेलेक्टर हैं, जो लाखों-करोड़ों रुपये का सालाना वेतन लेते हैं, लेकिन बड़े मुद्दों पर जनहित के और सबसे लोकप्रिय खेल से जुड़े सवालों का सामना नहीं करते या उन्हें इसकी इजाजत नहीं है. यह बताने के लिए काफी है कि आज के दौर में बीसीसीआई की नीति क्या हो चली है.
फैंस प्रतिक्रिया कर रहे हैं
Jemimah Rodrigues has not been selected https://t.co/I1Id6haRbZ
— Rick Eyre on cricket (@rickeyrecricket) January 6, 2022
Standby Player S. Meghna in ODI. Can't believe.
— ADWIN (@IamADWIN) January 6, 2022
Where is Jemimah Rodrigues and Shikha Pandey ? https://t.co/HVpZdJzQc0
VIDEO: जोहानिसबर्ग टेस्ट में नहीं खेले विराट कोहली, क्रोनोलॉजी से क्या समझें?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं