Cheteshwar Pujara Big Statement: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से शुरू हो रहा है. आगामी मुकाबले से पूर्व टीम इंडिया से बाहर चल रहे अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पर बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि भारतीय टीम को चौथे टेस्ट मैच में एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज के साथ मैदान में उतरना चाहिए. चाहे इसके लिए एक बल्लेबाज को नजरअंदाज ही क्यों ना करना पड़े.
ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ हुई बातचीत के दौरान उन्होंने अपने मन की बात साझा करते हुए कहा कि टीम इंडिया को अपनी तेज गेंदबाजी इकाई को मजबूत करने की जरूरत है. इसके लिए चाहे हर्षित राणा या प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में लाना पड़े. इससे जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप को काफी मदद मिलेगी.
पुजारा ने कहा, 'मुझे लगता है गेंदबाजी लाइनअप ऐसी चीज है जिस पर भारत को काम करने की जरूरत है. मेरे हिसाब से बुमराह, सिराज और आकाश दीप अच्छा काम कर रहे हैं. जडेजा और नीतीश दोनों ने बल्ले से अच्छा योगदान दिया है, लेकिन हमारे पास एक गेंदबाज की कमी है. संभव हो सके तो टीम में एक और गेंदबाज को शामिल करने की जरूरत है, चाहे इसके लिए एक बल्लेबाज को कम ही क्यों ना करना पड़ा. मुझे नहीं पता. मैं इस समय परफेक्ट प्लेइंग 11 नहीं देख पा रहा हूं. क्योंकि मुझे अगले टेस्ट मैच के लिए कुछ ज्यादा बदलाव नजर नहीं आ रहा है.'
शेष दो बचे मैच के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, देवदत्त पडिक्कल और तनुश कोटियन.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं