
14.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! आखिरकार वॉर्नर के बल्ले से आया एक बड़ा शॉट!! गेंद को भेजा आसामानी सफ़र पर अपने आप को रूम दिया| सामने की तरफ गेंद को उठाकर मारा| बल्ले से लगने के बाद इस बार कहाँ रुकने वाली गेंद और मिला छह रन|
14.4 ओवर (2 रन) दो रन!!! इसी के साथ डेविड वॉर्नर ने अपने टी20 करियर का दस हज़ार रन पूरा किया| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर पुल किया| फील्डर जडेजा ने डाईव लगाकर गेंद को फील्ड किया| इसी बीच बल्लेबाजों ने तेज़ी से भागकर 2 रन पूरा कर लिया|
14.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को वॉर्नर ने ऑफ स्टंप्स के बाहर जाकर कीपर के ऊपर से खेलने प्रयास किया| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई|
14.2 ओवर (1 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|
14.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद अम्पायर ने वाइड करार दिया|
14.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नही मिला|
13.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ पांडे जी का अर्धशतक पूरा हुआ| कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए इस टफ परिस्थिति में अपनी टीम के लिए| टीम को उनसे एक बड़े स्कोर की दरकार होगी| इस गेंद को लेग साइड पर मोड़ा जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
13.6 ओवर (1 रन) वाइड!! इस बार लेग स्टम्प के बाहर डाल बैठे गेंद| अम्पायर द्वारा उसे वाइड करार दिया गया|
13.5 ओवर (4 रन) चौका!! फ्रेंच कट!! इसी के साथ 100 रनों का आंकड़ा छू लिया| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कट करने गए लेकिन अंदरूनी किनारा लेकर धोनी के पैरों के बीच से निकल गई गेंद थर्ड मैन बाउंड्री की तरफ चार रनों के लिए|
13.4 ओवर (1 रन) सीधे बल्ले से लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री की तरफ खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
13.3 ओवर (1 रन) फाइन लेग की दिशा में इस गेंद को फ्लिक करते हुए एक रन हासिल हुआ|
13.2 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गाइड किया| फील्डर वहां मौजूद जीके हाथ से गेंद हुई मिस और थोड़ी आगे की ओर गई| जहाँ से फिर बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन पूरा किया| इसी बीच फील्डर ने कीपर की ओर किया थ्रो लेकिन जब तक धोनी स्टंप्स पर गेंद को लगाते| बल्लेबाज़ तब तक क्रीज़ के अंदर डाईव लगाकर पहुंच गए थे|
13.1 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|
12.6 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|
12.5 ओवर (2 रन) ऑफ साइड की ओर मनीष ने पंच करते हुए तेज़ी से 2 रन बटोरा|
12.4 ओवर (4 रन) चौका!!! मनीष के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री| ऊपर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से लॉन्ग ऑफ की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद नही| गैप में गई गेंद सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
12.4 ओवर (1 रन) धीमी गति की डाली हुई बाउंसर गेंद जिसको मनीष ने लीव कर दिया|
12.3 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डीप कवर्स की दिशा में खेलकर 2 रन हासिल किया|
12.2 ओवर (0 रन) एक बार फिर से मनीष ने मिड विकेट की ओर खेला जहाँ पर रैना मौजूद, रन नही मिला|
12.1 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर खेला| रैना यहाँ मौजूद, रन नही आया|
11.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई जाडेजा के एक सस्ते ओवर की समाप्ति| वॉर्नर के बल्ले पर आ नहीं रही है गेंद जबकि मनीष को नहीं मिल रही बाउंड्री|
11.5 ओवर (1 रन) लेग साइड पर गेंद को खेला जहाँ से सिंगल का मौका ही बन पाया|
11.4 ओवर (2 रन) कट किया डीप पॉइंट की दिशा में गेंद को जहाँ एक बार फिर से सीमा रेखा के आगे चाहर ने गेंद को फील्ड कर लिया| दो ही रन मिले|
11.3 ओवर (0 रन) ओह!! एक और मिस टाइम वॉर्नर द्वारा| खुद से काफी निराश दिखे| उनके बल्ले पर ही नहीं आ रही है गेंद ठीक तरह से| अपना गुस्सा क्रीज़ पर ही ज़ाहिर करते हुए |
11.2 ओवर (0 रन) इस बार पैड्स से लगकर गेंद फाइन लेग फील्डर की ओर गई| रन का मौका नहीं बन पाया|
11.1 ओवर (1 रन) बैकफुट से गेंद को बल्लेबाज़ ने एक रन के लिए लॉन्ग ऑन पर पुश किया| सिंगल मिला|
10.6 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई धीमी गति की गेंद को लेग साइड की खेलने का प्रयास किया| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नही मिला|
10.5 ओवर (1 रन) शॉट गेंद जिसको मनीष ने लॉन्ग ऑन की ओर पुल किया| फील्डर वहां मौजूद लेकिन एक रन मिल गया|
10.4 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप की गेंद को डीप कवर्स की ओर वॉर्नर ने पंच किया जहाँ से एक रन हो गया|
10.3 ओवर (4 रन) बेहतरीन कट शॉर्ट!!! चौका मिलेगा!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया, बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया, गेंद फील्डर के बाँए ओर से तेज़ी से निकल गई, डीप पॉइंट बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए|
10.2 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर मनीष ने सिंगल लिया|
10.1 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को मिड ऑफ की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद रायुडू जिन्होंने अपने दाँए ओर डाईव लगाकर टीम के लिए 3 रन बचाए| इसी बीच बल्लेबाजों ने एक रन लिया|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
14.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक अच्छे ओवर की समाप्ति| इस गेंद पर स्क्वायर कट लगाकर डीप पॉइंट से सिंगल हासिल किया|