पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लेटेस्ट स्कोर
14.6 ओवर (0 रन)
कोई रन नहीं| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|
14.5 ओवर (1 रन)
मिड विकेट की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|
14.4 ओवर (1 रन)
क़दमों का इस्तेमाल करते हुए आगे की तरफ खेला और लॉन्ग ऑन से सिंगल हासिल किया|
14.3 ओवर (4 रन)
चौका!!! फाफ के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बैकफुट से मिड विकेट की ओर पुल लगाया गैप में गई बॉल सीधे सीमा रेखा के बाहर गई, मिला चार रन|
14.2 ओवर (1 रन)
लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|
14.1 ओवर (0 रन)
कोई रन नहीं, फाइन लेग की दिशा में खेला|
13.6 ओवर (1 रन)
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| हलके हाथों से इस गेंद को बेल्लाब्ज़ ने लेग साइड पर मोड़ा और रन भाग लिया|
13.5 ओवर (4 रन)
चौका!!! चीकी शॉर्ट!! जान बूझकर थर्ड मैन की तरफ खेला| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद को आखिरी समय में बल्ले का मुंह खोलते हुए गेंद को थर्ड मैन की तरफ गाइड किया| गैप मिला और गेंद काफी तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
13.4 ओवर (1 रन)
एक और सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
13.3 ओवर (1 रन)
डायरेक्ट हिट की दरकार लेकिन चूक गए मिड ऑफ़ फील्डर| अगर ये थ्रो लगता नॉन स्ट्राइकर एंड पर तो जडेजा को जाना होता वापिस| लो फुल टॉस गेंद को मिड ऑफ़ पर ड्राइव करते हुए रन भाग लिया था|
13.2 ओवर (1 रन)
सिंगल मिलेगा यहाँ पर, पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|
13.2 ओवर (1 रन)
वाइड!!! लेग स्टम्प के बाहर निकल गई टर्न होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर|
13.1 ओवर (0 रन)
फुलर लेंथ बॉल को कवर्स की तरफ ड्राइव किया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ गई ये गेंद|
12.6 ओवर (1 रन)
पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फाफ ने खेलकर एक रन लिया|
12.5 ओवर (1 रन)
मिड ऑफ की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|
12.4 ओवर (0 रन)
कोई रन नहीं| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|
12.3 ओवर (0 रन)
कोई रन नहीं| ऑफ स्टंप की गेंद को बल्लेबाज़ ने रोका|
12.2 ओवर (1 रन)
एक बार फिर से कवर्स की ओर फाफ ने खेलकर एक रन निकाला|
12.1 ओवर (2 रन)
ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेलकर तेज़ी से 2 रन पूरा किया|
रवींद्र जडेजा बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
11.6 ओवर (0 रन)
आउट!! बोल्ड!! रवी बिश्नोई ने एक बार फिर से धोनी को अपना शिकार बनाया| अच्छी लय में बल्लेबाज़ी कर रहे माही 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए| इस बार विकेट्स छोड़कर फिर से कवर्स की दिशा में गेंद को मारने गए| टर्न हुई, अंदर आई, बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और मिडिल स्टम्प से जा टकराई बॉल| एक बड़ा विकेट पंजाब के खाते में गया| अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे धोनी काफी निराश होकर यहाँ पवेलियन की तरफ लौटे हैं| 61/5 चेन्नई|
11.5 ओवर (1 रन)
सिंगल!! बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
11.4 ओवर (1 रन)
लेग साइड पर इस गेंद को फ्लिक किया जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
11.3 ओवर (0 रन)
आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
11.2 ओवर (0 रन)
इस बार हलके हाथों से गेंद को गली की दिशा में खेला फील्डर वहां तैनात, कोई रन नहीं|
11.1 ओवर (4 रन)
चौका!!! एक बार फिर से रवि बिश्नोई की पहली ही गेंद पर धोनी ने लगाया बाउंड्री| करार शॉट, शेर जाग रहा है दोस्तों!!! ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में उड़ाकर खेला, एक टप्पा खाकर गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
10.6 ओवर (0 रन)
कोई रन नहीं| आगे डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|
10.6 ओवर (1 रन)
वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
10.5 ओवर (1 रन)
पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल लिया|
10.4 ओवर (0 रन)
कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
10.3 ओवर (0 रन)
कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
10.2 ओवर (0 रन)
लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले को नहीं लगी बॉल पैड्स को जा लगी|
14.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|
14.5 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|
14.4 ओवर (1 रन) क़दमों का इस्तेमाल करते हुए आगे की तरफ खेला और लॉन्ग ऑन से सिंगल हासिल किया|
14.3 ओवर (4 रन) चौका!!! फाफ के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बैकफुट से मिड विकेट की ओर पुल लगाया गैप में गई बॉल सीधे सीमा रेखा के बाहर गई, मिला चार रन|
14.2 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|
14.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फाइन लेग की दिशा में खेला|
13.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| हलके हाथों से इस गेंद को बेल्लाब्ज़ ने लेग साइड पर मोड़ा और रन भाग लिया|
13.5 ओवर (4 रन) चौका!!! चीकी शॉर्ट!! जान बूझकर थर्ड मैन की तरफ खेला| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद को आखिरी समय में बल्ले का मुंह खोलते हुए गेंद को थर्ड मैन की तरफ गाइड किया| गैप मिला और गेंद काफी तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
13.4 ओवर (1 रन) एक और सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
13.3 ओवर (1 रन) डायरेक्ट हिट की दरकार लेकिन चूक गए मिड ऑफ़ फील्डर| अगर ये थ्रो लगता नॉन स्ट्राइकर एंड पर तो जडेजा को जाना होता वापिस| लो फुल टॉस गेंद को मिड ऑफ़ पर ड्राइव करते हुए रन भाग लिया था|
13.2 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर, पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|
13.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टम्प के बाहर निकल गई टर्न होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर|
13.1 ओवर (0 रन) फुलर लेंथ बॉल को कवर्स की तरफ ड्राइव किया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ गई ये गेंद|
12.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फाफ ने खेलकर एक रन लिया|
12.5 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|
12.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|
12.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| ऑफ स्टंप की गेंद को बल्लेबाज़ ने रोका|
12.2 ओवर (1 रन) एक बार फिर से कवर्स की ओर फाफ ने खेलकर एक रन निकाला|
12.1 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेलकर तेज़ी से 2 रन पूरा किया|
रवींद्र जडेजा बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
11.6 ओवर (0 रन) आउट!! बोल्ड!! रवी बिश्नोई ने एक बार फिर से धोनी को अपना शिकार बनाया| अच्छी लय में बल्लेबाज़ी कर रहे माही 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए| इस बार विकेट्स छोड़कर फिर से कवर्स की दिशा में गेंद को मारने गए| टर्न हुई, अंदर आई, बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और मिडिल स्टम्प से जा टकराई बॉल| एक बड़ा विकेट पंजाब के खाते में गया| अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे धोनी काफी निराश होकर यहाँ पवेलियन की तरफ लौटे हैं| 61/5 चेन्नई|
11.5 ओवर (1 रन) सिंगल!! बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
11.4 ओवर (1 रन) लेग साइड पर इस गेंद को फ्लिक किया जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
11.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
11.2 ओवर (0 रन) इस बार हलके हाथों से गेंद को गली की दिशा में खेला फील्डर वहां तैनात, कोई रन नहीं|
11.1 ओवर (4 रन) चौका!!! एक बार फिर से रवि बिश्नोई की पहली ही गेंद पर धोनी ने लगाया बाउंड्री| करार शॉट, शेर जाग रहा है दोस्तों!!! ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में उड़ाकर खेला, एक टप्पा खाकर गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
10.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| आगे डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|
10.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
10.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल लिया|
10.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
10.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
10.2 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले को नहीं लगी बॉल पैड्स को जा लगी|
10.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
मैच रिपोर्ट